CDS on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीडीएस ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि खून और पानी को एक साथ नहीं बहने दे सकते हैं.
CDS on Operation Sindoor: पाकिस्तान को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जो करारा जवाब दिया था उसकी चर्चा दुनियाभर में हुई. हालांकि पाकिस्तान ने झूठ के सहारे खुद की जीत करार देने के जो प्रयास किए उससे भारत की जीत को दुनियाभर में जो तारीफ होनी चाहिए थी वो हुई नहीं. पाकिस्तान ने झूठ फैलाए कि हमने भारत के कई फाइटर जेट्स मार गिराए. लेकिन ये भी मात्र एक झूठ था. जिसका जवाब भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पुणे यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी बड़ी जानकारियां
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीडीएस ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं. इस बीच उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि खून और पानी को एक साथ नहीं बहने दे सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य था पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं को सबक सिखाना और उनको ठिकाने लगाना. भारत अब परमाणु हमले की धमकी से डरने वाला नहीं है.
मैच का उदाहरण देकर क्या कहा?
जब भारतीय सशस्त्र बलों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ‘कोई टीम अगर किसी मैच में जीत हासिल करती है तो ये महत्वपूर्ण है कि मुकाबले को किस तरह से जीता है, कितने विकेट गिरे ये मैटर नहीं करता है’.
अब परमाणु धमकी नहीं सहेगा हिंदुस्तान
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में भी युद्ध और राजनीति एक साथ चल रहे थे. हमारे दुश्मनों का उद्देश्य साफ था, जिस भी तरीके से हो देश को लहूलुहान करने की साजिश करना. पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने भारत और हिन्दुओं के खिलाफ जो जहर उगला था वो दुनिया ने देखा है. अब हमने अपने मानकों में बढ़ोतरी की है. आतंक का समर्थन करने वालों को पानी देना हमारी नीति में अब फिट नहीं बैठता. अब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की नई रेखा को खींचा है’.
ये भी पढ़ें..सिंधु जल संधि रद्द होने से बौखलाया चीन! CM हिमंता बोले- पाक धमकी दे रहा है चाइना ने ब्रह्मपुत्र का पानी…
