Home मनोरंजन जून का पहला हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनिंग, OTT पर तूफान मचाने आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

जून का पहला हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनिंग, OTT पर तूफान मचाने आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
जून का पहला हफ्ता होगा फुल ऑन एंटरटेनिंग, OTT पर तूफान मचाने आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases this Week: सस्पेंस से लेकर थ्रिलर तक, इस हफ्ते आपको ओटीटी पर अलग अलग जॉनर की कई बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज मिलेंगी. आप भी देखें लिस्ट.

3 June, 2025

OTT Releases this Week: इन दिनों ज्यादातर लोग एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का ही रुख कर रहे हैं. सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने की बजाय फैन्स घर बैठे कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ताजा ताजा रिलीज हुईं फिल्मों और बेव सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इस वीक आप इन सभी का लुत्फ अलग अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उठा सकेंगे.

stolen

स्टोलन

4 जून, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘स्टोलन’ का ट्रेलर काफी शानदार है. इसमें हरीश खन्ना, अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन और मिया मेल्जर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. सीरीज की कहानी दो भाईयों की है जो एक छोटे बच्चे का किडनैप कर लेते हैं.

tourist family

टूरिस्ट फैमिली

‘टूरिस्ट फैमिली’ नाम की ये सीरीज 2 जून से जिया हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में मिथुन जयशंकर, एम ससीकुमार और रमेश तिलक लीड रोल में हैं. सीरीज की कहानी श्रीलंकाई परिवार पर बेस्ट है जो भारत के गांव में आकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करता है.

lal salaam

लाल सलाम

अनंतिका सानिल कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘लाल सलमान’ को आप सन नेक्स्ट पर 6 जून से देख पाएंगे. इस फिल्म की कहानी दो यंग लड़कों की है जिन्हें क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. क्रिकेटर बनने के अपने सपने को दोनों किस तरह पूरा करते हैं, यही फिल्म का सब्जेक्ट है.

यह भी पढ़ेंः Housefull 5 Advance Collection : रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में छाई हाउसफुल 5, ओपनिंग में दिखेगा दम

Housefull 5 Advance Collection
Housefull 5 Advance Collection

हाउसफुल 5

वैसे अगर आप सिनेमाघरों में जाकर किसी फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस हफ्ते इसका भी ऑप्शन है. 6 जून को थिएटर्स में कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ और फरदीन खान जैसे कलाकार आपका मनोरंजन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः इस बार Ranbir Kapoor मचाएंगे Dhoom, फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट में फैन्स को मिलेगा एटरटेनमेंट का फुल डोज़, जानें डिटेल्स

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?