Home Top News RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो

RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो

by Live Times
0 comment
ipl finals

RCB Won IPL : RCB के फैन्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो अब खत्म हो गया है. करीब 18 साल के बाद RCB ने अपना पहला खिताब जीत लिया है.

RCB Won IPL : IPL का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खत्म हो गया है. ये मुकाबला RCB और PBKS के बीच खेला गया था जिसमें फैन्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो अब खत्म हो गया है. करीब 18 साल के बाद RCB ने अपना पहला खिताब जीत लिया है. RCB ने पंजाब को 6 रन से मात दी है. इस जीत के बाद से देश में बेंगलुरु के फैन्स के बीच खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग देर रात जीत के पटाखे फोड़ते दिखें, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सड़को पर उतरे लोग

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबले RCB फैन्स के लिए किसी मिल के पत्थर से कम नहीं था. आखिरी गेंद फेंकने से पहले ये तय हो चुका था कि इस बार ये खिताब RCB अपने नाम करने वाली है. इस दौरान विराट कोहली के आंखों में भी आंसू देखने को मिला. जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई वैसे ही विराट ग्राउड पर बैठकर रोने लगे जिसके असर फैन्स पर भी साफ दिखाई दिया.

RCB ने ऐसी खेली पारी

बता दें कि इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी किया जिसमें उन्होंने 190 रन की पारी खेली. हालांकि, ये स्कोर बहुत ज्यादा मजबूत नहीं लग रहा था. इस कड़ी में विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाएं. फिल सॉल्ट (18), मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26), और लियाम लिविंगस्टोन (25) जैसे खिलाड़ियों ने शुरुआत तो की पर कुछ कमाल नहीं कर पाए है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल

पंजाब नहीं कर पाई कमाल

हालांकि, पंजाब की गेंदबाजी में जेम‍िसन धमाल मचा दिया. उन्होंने पाटीदार और सॉल्ट की अहम विकेट अपने नाम किए. जेम‍िसन ने कुल 3 विकेट लिए, लेकिन 17वें ओवर में उन्हें लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने खूब धूल चटाई. हालांकि, 191 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद से RCB की गेंदबाजी ने पूरा गेम पलट दिया. इस दौरान शशांक सिंह ने भले ही 30 गेंदों पर 61 रन शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें.

क्रुणाल पंड्या बने शानदार खिलाड़ी

गौरतलब है कि इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या एक हीरो की तरह निकलकर आए. उनकी वजह से RCB एक बार फिर मैच में वापस आ पाई है. क्रुणाल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, आर्या के आउट होने के बाद से क्रुणाल ने ड्रीम स्पेल शुरू किया, 7वें ओवर में लाया गया. इस दौरान उन्होंने अपने स्पेल के पहले ओवर में महज 3 रनों दिए. इस कड़ी में क्रुणाल ने कई विकेट लेकर मुकाबले को अपने पाले में मोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: IPL Final 2025 : आज खेला जाएगा IPL का फाइनल मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?