IPL Final 2025 : IPL का फाइनल मैच आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद में RCB और PBKS के बीच खेला जाएगा. इस बार का सीजन बेहद खास है क्योंकि इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है.
IPL Final 2025 : IPL का मुकाबला अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. इस कड़ी में आज यानी मंगलवार को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला RCB और PBKS के बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार का सीजन बेहद खास है क्योंकि इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहली बार है जब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार ये खिताब जीतेंगे.
किसा पलड़ा है भारी?
IPL के इतिहास में 18 सालों में दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें जीत का अनुपात 50-50 रहा है. यानी कि दोनों टीमों 18-18 मैच जीती है. बता दें कि इस दौरान RCB का स्कोर160.17 रहा है, जबकि पंजाब काऔसत स्कोर 158 रहा है.
विकेट को लेकर बात करें तो दोनों ही टीम बराबरी पर है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
मैच पर बारिश का खतरा
वहीं, इस दौरान मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश का अनुमार जताया है. मौसम विभाग की मानें तो खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. बता दें कि पहले फाइनल का मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर होना था लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए इसे अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था.
शानदार प्रदर्शन में दिखी टीमें
बता दें कि इस सीजन की शुरुआत RCB और KKR के बीच खेला गया था. वहीं, इस सीजन में पंजाब का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वहीं, पंजाब ग्रुप चरण में पहले स्थान पर रही है. वहीं, दूसरे स्थान पर रहकर RCB ने लीग स्टेज का अंत किया. वहीं, इसके पहले भी RCB और PBKS की टीम साल 2021 में भिड़ी थी जिसमें पंजाब की जीत हुई थी. हालांकि, अब ये देखने वाली बात है कि इस साल इस खिताब को कौन अपने नाम करेगा.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी जगह नहीं बना पाए Shreyas Iyer, हेड कोच का आया बयान; फैन्स नाराज
