Aaj Ka Panchang: आज सूर्योदय प्रातः 5:23 पर हुआ और सूर्यास्त सायं 7:16 बजे होगा. चंद्रमा दोपहर 1:16 बजे उदित होगा तथा अगले दिन रात्रि 1:33 बजे अस्त होगा.
Aaj Ka Panchang: आज बुधवार, दिनांक 04 जून 2025 को विक्रम संवत 2082 कालयुक्त एवं शक संवत 1947 विश्वावसु के अंतर्गत ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का विशेष महत्व है. यह दिन धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ और विशेष योगों से युक्त है. आज का दिन सूर्य के वृषभ राशि में स्थित होने तथा चंद्रमा के सिंह से कन्या राशि में गोचर करने के कारण विशेष फलदायी है.
आज की तिथि शुक्ल पक्ष की नवमी है, जो रात्रि 11 बजकर 54 मिनट तक रहेगी, इसके बाद दशमी तिथि का आरंभ होगा. नक्षत्र की बात करें तो आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र दिन के अधिकांश समय तक रहेगा और रात्रि 3 बजकर 35 मिनट तक हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेगा. चंद्रमा सुबह 7:35 बजे तक सिंह राशि में रहेगा, जिसके पश्चात वह कन्या राशि में प्रवेश करेगा. यह राशि परिवर्तन दिन भर के शुभ कार्यों और मानसिक स्थितियों पर विशेष प्रभाव डालेगा.
आज सूर्योदय प्रातः 5:23 पर हुआ और सूर्यास्त सायं 7:16 बजे होगा. चंद्रमा दोपहर 1:16 बजे उदित होगा तथा अगले दिन रात्रि 1:33 बजे अस्त होगा. योग की बात करें तो वज्र योग सुबह 8:29 बजे तक रहेगा, जिसके बाद सिद्धि योग प्रभाव में आएगा. करणों में बालव करण सुबह 10:51 बजे तक रहेगा और उसके पश्चात कौलव तथा रात्रि में तैतिल करण सक्रिय होगा.
आज के दिन विशेष योगों में रवि योग पूरे दिन बना रहेगा, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग अगले दिन सुबह 3:35 से 5:23 बजे तक प्रभावी रहेगा. अमृत काल सायं 7:36 बजे से रात्रि 9:23 बजे तक रहेगा, जो किसी भी शुभ कार्य के लिए उपयुक्त है. शुभ मुहूर्त में गोधूलि मुहूर्त सायं 7:15 से 7:35 तक, विजय मुहूर्त दोपहर 2:38 से 3:34 तक और निशीथ काल रात्रि 11:59 से अगले दिन 12:40 बजे तक रहेगा.
अशुभ समय की दृष्टि से आज राहुकाल दोपहर 12:20 से 2:04 बजे तक रहेगा, जबकि यमगण्ड का प्रभाव सुबह 7:07 से 8:51 तक देखा जाएगा. गुलिक काल 10:35 से 12:20 तक रहेगा और दुर्मुहूर्त का समय 11:52 से 12:47 तक है. वर्ज्य काल प्रातः 8:58 से 10:44 तक रहेगा, अतः इस दौरान कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने से बचना चाहिए.
आज बाण की स्थिति मृत्यु बाण के रूप में है जो सायं 7:51 बजे तक रहेगा, जिसके बाद अग्नि बाण का प्रभाव संपूर्ण रात्रि तक रहेगा. होमाहुति शुक्र ग्रह पर आधारित है और दिशा शूल उत्तर दिशा में रहेगा, अतः इस दिशा की यात्रा से यथासंभव बचना चाहिए.
ऋतु और अयन की बात करें तो वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु चल रही है तथा सूर्य उत्तरायण में स्थित है. दिनमान लगभग 13 घंटे 52 मिनट और रात्रिमान 10 घंटे 06 मिनट का है. आज का दिन तमिल योग सिद्ध और आनंदादि योग वर्धमान रहेगा, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा एवं सफलता देने वाला माना जाता है. इस प्रकार, आज का दिन विविध ग्रह-नक्षत्रों, योगों, करणों और तिथियों के सम्मिलन से एक विशेष ज्योतिषीय महत्व रखता है. धार्मिक कार्य, साधना, पूजा-अर्चना, व्रत या यज्ञ आदि के लिए दिन का चुनाव उपयुक्त रहेगा, बशर्ते शुभ समय और मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें..Ram Mandir: फिर सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की हुई शुरुआत; 5 जून को योगी भी होंगे शामिल
