वन विभाग ने निवासियों से सांपों को नुकसान नहीं पहुंचाने और ऐसे दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचना देने का आग्रह किया है.
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक किसान के घर में 100 सांप निकलने से इलाके में दहशत फैल गई. आंगन में सांप रेंगते देख परिवार के लोग घर छोड़कर भाग गए.परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी. इस पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए.धीरे-धीरे यह बात आसपास के गांवों में भी फैल गई. सैकड़ों लोग सांप को देखने के लिए किसान के घर के पास जमा हो गए.ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर 52 सांपों को मार डाला. जब वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली तो अधिकारियों ने किसान के घर पहुंचकर अन्य सांपों को मारने से मना किया. घटना मेरठ जिले के समौली गांव की है.
वन विभाग ने अन्य सांपों को सुरक्षित बचाया
मेरठ जिले के समौली गांव के निवासियों द्वारा एक किसान के घर के आंगन में रेंगने वाले 52 सांपों को मारने के बाद वन अधिकारियों ने उसी घर से आठ सांपों को बचाया. वन विभाग के अनुसार, मंगलवार रात किसान महफूज सैफी के आवास पर सांप पाए जाने के बाद बचाव दल ने गैर विषैले सांपों को सुरक्षित रूप से हटा दिया. प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) राजेश कुमार ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि बचाए गए सांप गैर विषैले प्रजाति के प्रतीत होते हैं.
घटना से गांव में दहशत
कुमार ने कहा कि संभावना है कि सांपों ने पहले घर में अंडे दिए थे, जो अब चरणबद्ध तरीके से फूट रहे हैं. सांप संभवतः चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के थे, जो एक जल सांप है. सरीसृप विज्ञानी आदित्य तिवारी ने कहा कि यह प्रजाति जहरीली नहीं है और एक मादा एक बार में 40-50 अंडे दे सकती है. इस तरह की घटना से गांव में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोग इस मुद्दे का स्थायी समाधान मांग रहे हैं.
मारने पर होगी सख्त कार्रवाईः DFO
DFO राजेश कुमार ने निवासियों से सांपों को नुकसान नहीं पहुंचाने और ऐसे दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचना देने का आग्रह किया है. वन विभाग के अफसरों ने लोगों को चेतावनी दी है कि सांपों को मारना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है. कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविवार को गांव में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब सैफी के घर के आंगन से 100 से अधिक सांप रेंगते हुए निकले, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने 52 सांपों को मार डाला और सभी को एक गड्ढे में दफना दिया.
ये भी पढ़ेंः मेघालय में मध्य प्रदेश के पर्यटक की चाकू मारकर हत्या, खून से सना हथियार बरामद, पत्नी लापता
