Home मनोरंजन Hina Khan Marriage : शादी के बंधन में बंधे Hina और Rocky, तस्वीरों के जरिए फैन्स को दी जानकारी; देख आपको भी हो जाएगा प्यार पर यकीन

Hina Khan Marriage : शादी के बंधन में बंधे Hina और Rocky, तस्वीरों के जरिए फैन्स को दी जानकारी; देख आपको भी हो जाएगा प्यार पर यकीन

by Live Times
0 comment
hina khan marriage

Hina Khan Marriage : ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. दोनों की फोटोज फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Hina Khan Marriage : टीवी एक्ट्रेस और ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके दी है. इन तस्वीरों में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. दोनों ने घर पर ही परिवार और करीबी दोस्तों के बीच स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी को रजिस्टर किया है.

फोटो के साथ लिखा ये कैप्शन

फोटोस शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा कि दो अलग दुनिया लेकिन हमने मिलकर प्यार का यूनिवर्स बनाया है. हमारे मतभेद मिट गए हैं और हमारे दिल एक हो गए. यह एक ऐसा बंधन है, जो उम्र के साथ रहेगा. हम हमारा घर हैं, हमारी रोशनी हैं, एक-दूसरे की आशा हैं.सभी मुश्किलों को हमने साथ मिलकर दूर किया है. आज कानून और प्यार के तहत हमारा प्यार हमेशा के लिए सील हो गया. ऐसे में पति-पत्नी के तौर पर हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.

दोनों ने की रजिस्टर मैरिज

वहीं, लोग हिना और रॉकी को शादी के बंधन में बंधने की बधाई दे रहे हैं. हालांकि, हिना खान ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. जैसे ही ये खबर फैन्स तक पहुंची वो काफी शॉक्ड हो गए. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शादी की किसी को कानों कान भनक नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार

लुक से खींचा सबका ध्यान

अपने इस खास दिन के लिए हिना ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओपल ग्रीन कलर की साड़ी स्टाइल की थी. वहीं, रॉकी ने हिना के साथ ट्विनिंग करते हुए ऑफ वाइट रंग के कुर्ते पहना है. वहीं, सबसे खास रही हिना खान की साड़ी के पल्लू. दरअसल उनके पल्लू पर इनफिनिटी का साइन बना हुआ था और साथ में हिना रॉकी लिखा हुआ है. उन्होंने इस ग्रीन कलर के साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज और पिंक दुपट्टे कैरी किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कुंदन और गोल्ड ज्वैलरी पहनी है. इसके साथ ही हिना ने सटल मेकअप किया है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है. साथ ही मिनिमल मेहंदी भी लगाई है.

कौन हैं हिना के पति रॉकी?

रॉकी का असली नाम जयंत जायसवाल है. वह एक एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और व्यापारी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में पर्दे के पीछे खूब काम किया है. हालांकि, वह हिना के साथ रिश्ते को लेकर अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं. हिना का साथ उनको टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शुरू हुई.

यह भी पढ़ें: Preity Zinta ने बढ़ाया कप्तान का हौसला, आंखों में आंसू लेकर ग्राउड पर उतरी; हुआ करोड़ों का नुकसान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?