Glass Bangles Design: अगर आप भी अपनी खूबसूरती और सादगी से सैयां जी की फेवरेट बनना चाहती हैं तो, कांच की चूड़ियां जरूर पहने.
5 June, 2025
Glass Bangles Design: सुहागिन महिलाएं कांच की चूड़ियां खूब पहनती हैं. हालांकि, बीच में इन चूड़ियों का ट्रेंड कम हो गया था. लेकिन अब वापस से कांच की चूड़ियां ट्रेंड में आ चुकी हैं. ये सस्ती चूड़ियां बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी सादगी और खूबसूरती से सैयां जी का दिल बार बार चुराना चाहती हैं तो हाथों में कांच की चूड़ियां पहने.

ग्रीन एंड गोल्डन
ग्रीन कलर की प्लेन कांच की चूड़ियों को आप भी गोल्डन कड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं. रेड कलर की सिल्क साड़ी के पहनकर आप भी इस तरह का लुक क्रिएट करें.

प्लेन रेड बैंगल्स
आमना शरीफ ने अपने रॉयल ब्लू सूट को मैचिंग गोटा पट्टी वाले दुपट्टे के साथ पहना. उनके मेहंदी वाले हाथों में प्लेन लाल कांच की चूडियां बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

मैरून चूड़ियां
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपनी लाइवेट पार्टी वियर साड़ी को मैचिंग मैरून कलर की कांच की चूड़ियों के साथ स्टाइल किया.चूड़ियों के साथ उन्होंने हैवी कंगन भी पेयर किए.
यह भी पढ़ेंः सूट और ब्लाउज सिलवाने में आप ना करें ये गलती, इन Sleeves Designs को बनवाने से बचें हमेशा

गुलाबी चूड़ियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपनी ग्रीन नियोन साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. उन्होंने अपने लुक में कंट्रास्ट एड करने के लिए रानी पिंक कलर की प्लेन चूड़ियां पहनी.

कांच की चूड़िया
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का ये रेड साड़ी लुक वाकई में कमाल है. उन्होंने अपनी सिंपल साड़ी को मैचिंग कलर की कांच चूड़ियों के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह तैयार होकर बहुत प्यारी लगने वाली हैं.

ग्रीन बैंगल्स
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का ये महाराष्ट्रीयन लुक बहुत ही खास है. उन्होंने येलो साडी को रेड कलर के ब्लाउज और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. ग्रीन कलर की प्लेन कांच की चूड़ियों ने अंकिता के लुक को परफेक्ट बनाया.
यह भी पढ़ेंः Eid al Adha पर दिखेंगी सबसे अलग, पहने ये 7 नए डिजाइन के सूट और ड्रेसेस
