Home मनोरंजन Ranbir Kapoor की ‘रॉकस्टार’ और Abhishek Bachchan की ‘रावण’ में क्या है कनेक्शन? AR Rahman ने किया खुलासा

Ranbir Kapoor की ‘रॉकस्टार’ और Abhishek Bachchan की ‘रावण’ में क्या है कनेक्शन? AR Rahman ने किया खुलासा

by Preeti Pal
0 comment
rk

AR Rahman-Imtiaz Ali: मशहूर संगीतकार ए आर रहमान इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्‍म ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. हाल ही में रहमान और इम्तियाज ने एक-दूसरे के बारे में बात की.

05 April, 2024

AR Rahman-Imtiaz Ali: एक आर रहमान फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में एक बार फिर अपने म्यूजिक से लोगों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने बनाया है. संगीतकार के बारे में बात करते हुए हाल ही में इम्तियाज ने कहा-‘मैं उनके काम के बारे में सब कुछ जानता था. उनका हिंदी एल्बम संगीत आने से पहले भी, मैंने उनके तमिल गाने सुने थे. मणि (मणिरत्नम) सर के साथ फिल्म संगीत करने से पहले उन्होंने क्या किया, इसके बारे में मुझे दिलचस्पी थी. इसलिए मैं उनके बारे में सब कुछ जानता था’.

रॉकस्टार में किया साथ काम

इम्तियाज ने आगे कहा- ‘ए आर रहमान से मिलना बहुत मुश्किल था. मुझे ‘रॉकस्टार’ के लिए उनसे मिलने के लिए चेन्नई उनके स्टूडियो ले जाया गया और मेरी टीम ने कहा- ‘किसी तरह इन्हें पकड़ लो, अगर वो बोर्ड पर आ जाए तो ये फिल्म बन सकती है. उस समय मेरी एक फिल्म रिलीज हुई थी और उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. मैं ए आर रहमान से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड था और फिर मैंने उन्हें ‘रॉकस्टार’ की कहानी सुनाई. कहानी के बीच में मैंने रुककर बाबा फरीद (पंजाबी मुस्लिम उपदेशक-कवि) का एक शेर कहा जिसका नाम था ‘कागा सब तन खइयो’ इसके बाद मुझे लगा कि उनका ध्यान मेरी तरफ है.

रॉक म्यूजिक की तैयारी

ए आर रहमान ने कहा- ‘उस समय मैं एक बैंड में था और हमने सिर्फ एक कार्यक्रम किया था. इसलिए मेरे अंदर का पूरा बैंड प्लेयर जाग गया. मुझे ऐसा लगा जैसे भारत रॉक म्यूजिक के लिए तैयार नहीं है. इसलिए जब इम्तियाज ने ‘रॉकस्टार’ के बारे में बताया तो मुझे दिलचस्प लगा. ‘रांझा रांझा’ गाना वाकई में ‘रॉकस्टार’ के लिए लिखा गया था क्योंकि तब ‘रॉकस्टार’ नहीं बना रहे थे, इसलिए मैंने इस गाने को मणि सर को दिया था और फिर हमने इसे फिल्म ‘रावण’ में इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें : मनोरंजन समाचार, Entertainment मूवी News, सिनेमा Bollywood की ताज़ा खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?