Home Latest News & Updates भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

by Rishi
0 comment
India Vs England Test Series

Ind Vs Eng Test Series: इंग्लैंड ने बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को तीन साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है. उनके अलावा क्रिस वोक्स और युवा जैकब बेथेल को भी पहले टेस्ट के लिए चुना गया है.

Ind Vs Eng Test Series: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसका पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं कुछ प्रमुख नाम नदारद हैं.

टीम में प्रमुख बदलाव

इंग्लैंड ने बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को तीन साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है. उनके अलावा क्रिस वोक्स और युवा जैकब बेथेल को भी पहले टेस्ट के लिए चुना गया है. हालांकि, स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिटनेस समस्याओं के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वह दूसरे टnese में वापसी कर सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस बार स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बेन डकेट और जैक क्रॉली संभाल सकते हैं. तीसरे नंबर पर ओली पोप और चौथे नंबर पर दिग्गज जो रूट बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. पांचवें स्थान पर युवा हैरी ब्रूक और छठे नंबर पर कप्तान बेन स्टोक्स खेल सकते हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जेमी स्मिथ को मिलेगी, जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. गेंदबाजी में एकमात्र स्पिनर शोएब बशीर होंगे, जबकि तेज गेंदबाजी का दारोमदार क्रिस वोक्स, जोश टंग और सैम कुक या जेमी ओवरटन/ब्रायडन कार्से पर होगा.

इंग्लैंड का स्क्वॉड

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स शामिल हैं.

मैच का महत्व

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत है. भारत की नई कप्तानी में शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा. इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के सामने भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी.

ये भी पढ़ें..‘अगर कोई टीम जीतती है तो उसे…’, चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर भड़के कपिल देव, की ये अपील

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?