Home Latest News & Updates लखनऊ में 3 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बच्ची की हालत गंभीर

लखनऊ में 3 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बच्ची की हालत गंभीर

by Rishi
0 comment
Lucknow

Lucknow: पुलिस के अनुसार, 5 जून की रात करीब 2 बजे मेट्रो स्टेशन के नीचे अपनी मां के साथ सो रही बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया और उसके साथ दरिंदगी की.

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में 5 जून 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक 3 साल की मासूम दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस जघन्य अपराध के आरोपी दीपक वर्मा को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला, लेकिन गुरुवार देर रात कैंट-आलमबाग बॉर्डर के पास देविखेड़ा रोड पर हुई मुठभेड़ में वह मारा गया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, 5 जून की रात करीब 2 बजे मेट्रो स्टेशन के नीचे अपनी मां के साथ सो रही बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया और उसके साथ दरिंदगी की. बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली, जिसके बाद उसे तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू रेफर किया, जहां उसका इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. बच्ची के परिवार, जो मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है और कबाड़ बीनने का काम करता है, ने इस घटना से गहरा सदमा लगा है.

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने पांच विशेष टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी दीपक वर्मा, पुत्र राधेश्याम वर्मा, डूडा कॉलोनी, ऐशबाग, की पहचान की. पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. गुरुवार रात देविखेड़ा रोड पर पुलिस ने दीपक को घेर लिया. डीसीपी के मुताबिक, दीपक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में उसे गोली लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी का बयान

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने कहा, “5 जून की सुबह 10 बजे शिकायत दर्ज हुई थी. हमने तत्काल मुकदमा दर्ज कर पांच टीमें गठित कीं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपक वर्मा की पहचान हुई. मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें आरोपी की मृत्यु हो गई.”

जनता में आक्रोश

इस घटना ने स्थानीय लोगों और बच्ची के परिजनों में गहरा आक्रोश पैदा किया है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस वारदात की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें..मायावती का बड़ा दावा-बैलेट पेपर से चुनाव हो तो बसपा फिर आ सकती है सत्ता में, भाजपा और विपक्ष पर…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?