FIR Against Virat Kohli : IPL में हुई RCB की जीत विराट कोहली के लिए गले का फंदा बन जाएगी उन्होंने सोचा नहीं होगा. बेंगलुरु में हुई भगदड़ के चलते विराट कोहली पर FIR दर्ज कर दिया गया है.
FIR Against Virat Kohli : IPL में अपनी पहली जीत के बाद से RCB ने बेंगलुरु में हुई विजय परेड में शामिल हुई. इसके चलते भगदड़ मच गई जिसमें करीब 11 लोगों की जान चली गई है. इसकी सोशल मीडिया पर तो एलान किया गया था लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद से ये हादसा हो गया. वहीं, वह इस मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी मुश्किलें बढ़ गई है. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके पहले इस मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोहली को ठहराया जिम्मेदार
सूत्रों की मानें तो सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश ने विराट के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वेंकटेश ने कोहली को मची भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि बंगलूरू RCB के जीत के बाद से जश्न में डूबा हुआ था. इसके लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन हद से ज्यादा भीड़ की वजह से स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ में हुई पहली गिरफ्तारी, RCB के मार्केटिंग हेड को एयरपोर्ट से पकड़ा; 3 और लोग शिकंजे में
इसके पहले भी दर्ज हुई शिकायत
बता दें कि इसके पहले वेणु नाम की एक पीड़िता ने कब्बन पार्क पुलिस थाने में RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और भगदड़ के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया था. इससे पहले, कर्नाटक पुलिस ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और केएससीए के खिलाफ शिकायत दर्ज किया था.
सीएम ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि इस मामले में पहले सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद से पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद से कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: England Tour: इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की PC, कई बड़ी बातों पर डाली रौशनी
