Anarkali Salwar Suit for Summer: अनारकली सूटों का फैशन ना तो पुराना होता है और ना ही खत्म होता है. ऐसे में आज आपके लिए हैवी घेर वाले अनारकली सूटों का कलेक्शन लाए हैं.
7 June, 2025
Anarkali Salwar Suit for Summer: सालों से अनारकली सूट लड़कियों के फेवरेट बने हुए हैं. कंफर्टेबल फील और क्लासी लुक के साथ अनारकली सूट हर फंक्शन की शान बन चुके हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए घेरदार अनारकली सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन पार्टी वियर सूटों को आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. इसके लिए देखें ये नए डिजाइन.

कलरफुल अनारकली
सोनम बाजवा ने एक कलरफुल घेरदार अनारकली सूट को मस्टर्ड येलो कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया. ये लाइटवेट अनारकली सूट गर्मियों के लिए बेस्ट है.

ब्लैक अनारकली
अदिति राव हैदरी का ये रॉयल अनारकली सूट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उन्होंने इस घेरदार अनारकली सूट को नेट के दुपट्टे और खूबसूरत इयररिंग्स के साथ पेयर किया.

चिकनकारी अनारकली
सोनम बाजवा के पास एक से बढ़कर एक अनारकली सूटों का कलेक्शन है. यहां वो चिकनकारी लॉन्ग अनारकली सूट सेट में नजर आ रही हैं. उनका एलिगेंट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.
यह भी पढ़ेंः Bollywood एक्ट्रेस की तरह आप भी पहने ये 7 लेटेस्ट इयररिंग, लहंगा और साड़ी लुक में लगेंगे चार चांद

ब्राउन सूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने ब्राउन शेड का एक लॉन्ग घेरदार अनारकली सूट पहना. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक बिंदी, सिंपल हेयर और लाइट मेकअप के साथ कम्पलीट किया.

ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट
अनारकली में सबसे ज्यादा ऑफ व्हाइट कलर पसंद किया जाता है. यही वजह है कि इस रंग में हैवी घेर वाले अनारकली सूटों की ज्यादा डिमांड रहती हैं.

येलो अनारकली
करिश्मा कपूर की खूबसूरती उम्र के साथ साथ बढ़ती ही जा रही है. मस्टर्ड येलो कलर के अनारकली सूट में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने सूट को गोल्ड एंड डायमंड जूलरी और मैचिंग पोटली बैग के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः ईद के जश्न में आप भी पहने सोनम बाजवा जैसे कपड़े, पार्टी में लगेंगी सबसे हटके
