Trendy Earrings by Sonam Bajwa: आज आपके लिए हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस सोनम बाजवा के सूट लुक्स लेकर आए हैं. आप इन्हें किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं.
7 June, 2025
Trendy Earrings by Sonam Bajwa: आज लोग ईश का जश्न मनाने में बिजी रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी ईद पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एक बढ़िया सूट कैरी करें. आप सोनम बाजवा के सूट लुक्स से स्टाइलिंग टिप्स भी ले सकती हैं. आपको बता दें कि सोनम बाजवा इन दिनों हाउसफुल 5 में अपने काम की वजह से लोगों का दिल जीत रही हैं. ऐसे में जब आप उनकी तरह तैयार होकर ईद की पार्टी में जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

काफ्तान कुर्ता सेट
सोनम बाजवा का पिंक एंड व्हाइट प्रिंटेड काफ्तान सेट काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने इस कुर्ता सेट को जूती और ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ स्टाइल किया.

प्लाजो सेट
पीले रंग के प्लाजो सेट में सोनम बाजवा बहुत ही प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. आप भी ईद की पार्टी के लिए उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

व्हाइट अनारकली
व्हाइट अनारकली सूट का फैशन भी हमेशा रहता है. यहां सोनम भी व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बहुत ही कमाल लग रही हैं. लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज कंगन ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाए.
यह भी पढ़ेंः कर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए आ गईं नई साड़ियां, ब्लाउज भी ऐसे कि पहनकर लगेंगी रश्मिका मंदाना

ब्लैक कुर्ता सेट
सोनम बाजवा का ये कुर्ता लुक थोड़ा अलग है. उन्होंने अपने ब्लैक ओवरसाइज्ड कुर्ते को नॉर्मल प्लाजो या सलवार के बजाय धोती स्टाइल बॉटम के साथ पेयर किया.

गोटा पट्टी सूट
गोटा पट्टी की साड़ियां और सूट इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं. सोनम बाजवा ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक पिस्ता ग्रीन गोटा पट्टी सूट पहना. उन्होंने अपने लुक को ग्रीन कांच की चूड़ियों और झुमकी के साथ पूरा किया.

पाकिस्तानी सूट
सोनम बाजवा की तरह अगर आपको भी पाकिस्तानी सूट पसंद हैं तो, ईद के दिन इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. उन्होंने अपने लाइट कलर के सूट को कंट्रास्ट मैरून दुपट्टे के साथ पहना.

हैवी सूट
ईद के अलावा हर बड़े फंक्शन के लिए इस तरह का हैवी एमरॉयड्री सूट परफेक्ट रहेगा. सोनम बाजवा ने इस ब्लैक सूट को ग्रीन कलर के नेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.

जॉर्जट सूट
सोनम बाजवा का ये सूट लुक ईद पार्टी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपने हैवी एमरॉयड्री वाले जॉर्जट सूट को स्टेटमेंट इयररिंग और खुले बालों के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः Bollywood एक्ट्रेस की तरह आप भी पहने ये 7 लेटेस्ट इयररिंग, लहंगा और साड़ी लुक में लगेंगे चार चांद
