अर्जेन्टीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान लियोनेल मेस्सी अक्टूबर-नवंबर के महीने में केरल आएंगे जिसकी पुष्टि केरल सरकार ने की है.
Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी के फैंस यूं तो दुनियाभर में हैं. इडिया में भी मेस्सी की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. इंडिया में रहने वाले मेस्सी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि मेस्सी इस साल भारत आएंगे. अक्टूबर-नवंबर में मेस्सी केरल आएंगे जिसकी पुष्टि केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अब्दुरहीमान (V. Abdurahiman) ने शनिवार को की. अब्दुरहीमान ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के नेतृत्व में अर्जेन्टीना की नेशनल फुटबॉल टीम निश्चित रूप से केरल का दौरा करेगी, जैसा कि सरकार ने पहले घोषणा की थी और स्पॉन्सर्स ने इस इवेंट के लिए मैच फीस का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि विदेशी टीम के इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीनों में आने की अधिक संभावना है और उन्हें केरल के गेस्ट के रूप में माना जाएगा और उनकी सुरक्षा, आवास और अन्य सुविधाओं का खर्च सरकार उठाएगी. अहम ये है कि स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अब्दुरहीमान ने स्पोर्ट्स लवर्स की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है क्योंकि लंबे समय से मेस्सी के केरल आने की खबरें थी लेकिन अब इस पर मुहर लग गई है. हालांकि, पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अर्जेन्टीना की टीम ने केरल विजिट को कैंसिल कर दिया है. हालांकि, इन खबरों को अब पूरी तरह से सिरे से खारिज कर दिया गया है.
फ्रेंडली मैच खेलेगी अर्जेन्टीना की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जेन्टीना की टीम केरल में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी. इस संबंध में वी अब्दुरहीमान ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- “मेस्सी आएंगे.” अपने पोस्ट में उन्होने स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टिंग कंपनी को भी थैंक्स कहा. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अब्दुरहीमान ने कहा कि स्पॉन्सर्स द्वारा मैच फीस के भुगतान में कुछ देरी हुई थी और अब यह मामला सुलझ गया है. उन्होंने कहा, “अर्जेन्टीना के फ्रेंडली मैच के लिए स्पॉन्सर्स ने अब पैसों का भुगतान कर दिया है. इस संबंध में कोई अन्य बाधा नहीं है. फीफा विंडो के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर में विश्व टीमों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए समय आवंटित किया जाता है. इसलिए, हमारे लिए भी यही समय आवंटित किए जाने की संभावना है.”
जल्द होगा तारीख का ऐलान
केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अब्दुरहीमान ने जानकारी दी कि स्पॉन्सर और अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के बीच कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, मैच फीस के भुगतान के बाद टीम मैनेजमेंट केरल पहुंचेगा और वे एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए तारीख और अन्य अपडेट्स अनाउंस करेंगे. अर्जेंटीना की टीम का फेंडली मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित कराया जा सकता है क्योंकि ये स्टेडियम इंटरनेशनल पैरामीटर्स को पूरा करता है. वी अब्दुरहीमान ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम को यहां लाकर राज्य के खेल क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाई जाएं.
ये भी पढ़ें- ICC की हर ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा लेकिन फिर भी डरी है ऑस्ट्रेलिया! WTC फाइनल से पहले खुली पोल
