Home खेल ICC की हर ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा लेकिन फिर भी डरी है ऑस्ट्रेलिया! WTC फाइनल से पहले खुली पोल

ICC की हर ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा लेकिन फिर भी डरी है ऑस्ट्रेलिया! WTC फाइनल से पहले खुली पोल

by Vikas Kumar
0 comment
Team Australia

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले WTC Final से पहले नाथन लियोन ने चिंता जता दी है. लियोन ने अफ्रीकी टीम को भी काफी मजबूत कहा है.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 11 जून से दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. यूं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच के लिए फेवरेट बताई जा रही है लेकिन साउथ अफ्रीका भी उसे कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है. साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच में बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है और जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया को भी ये डर सता रहा होगा. दोनों ही टीमें बॉलिंग और बैटिंग डिपार्टमेंट में काफी साउंड दिख रही हैं. हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने एक चिंता जताई है. लियोन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना एक अलग चुनौती होगी, भले ही उसे सभी फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी जीतने का अनुभव है, क्योंकि उनकी टीम फॉरेन कंडिशन्स में ड्यूक गेंदों के साथ कॉम्पिटिशन करेगी.”

‘साउथ अफ्रीकी टीम भी कम नहीं’

ऑस्ट्रेलिया 11 जून को लॉर्ड्स में होने वाले इस WTC फाइनल में न सिर्फ डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी, बल्कि उनकी टीम में 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. नाथन लियोन ने कहा, “एक्सपीरिंयस के लिहाज से जाहिर तौर पर हमारी टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन साउथ अफ्रीका के पास कुछ ऐसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं. अफ्रीकी टीम के पास कुछ शानदार बॉलर्स भी मौजूद हैं और इसीलिए माना जा रहा है कि ये मैच काफी हाईवोल्टेज होगा. इंग्लैंड की परिस्थितियां गेंदबाजों को अच्छी स्विंग प्रदान करती हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाज उछाल का आनंद लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू परिस्थितियों में कूकाबुरा गेंदों का उपयोग करते हैं, जो सीम खोने के बाद स्पिनरों को अच्छी पकड़ प्रदान करती हैं.”

क्या बोले नाथन लियोन?

नाथन लियोन ने कहा, “विदेशी परिस्थितियों और ड्यूक्स गेंद के साथ यह अलग चुनौती होगी. बल्लेबाजों के लिए भी इस पिच पर काफी चुनौती होगी. मैं क्रिकेट का दीवाना हूं, इसलिए मैंने काफी क्रिकेट देखा है. साउथ अफ्रीका के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जैसे कि एडेन मार्क्रम, रायन रिकल्टन शीर्ष क्रम में हैं, वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इस तथ्य के पीछे छिपने का कोई मतलब नहीं है.” अहम ये है कि 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final में जीत हासिल की थी. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

ये भी पढ़ें- इंडिया-इंडिया से गूंजेंगे इंग्लैंड के स्टेडियम, टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची भारतीय टीम, जानें शेड्यूल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?