पुलिस के मुताबिक, बम की आशंका के चलते इस सप्ताह के शुरू में डेरालाकाटे के एक निजी अस्पताल में भारी सुरक्षा तैनात की गई थी.
Mangaluru (Karnataka): Mangaluru (Karnataka): कर्नाटक के मंगलुरु में एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ अस्पताल का कोना-कोना छान मारा, लेकिन पुलिस को कहीं भी बम नहीं मिला. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस ने अस्पताल परिसर को चारों तरफ से घेर रखा था. उधर, पुलिस ने बम की धमकी देने वाले मेडिकल के छात्र को गिरप्तार कर लिया.
सेमिनार में शामिल होने से बचने के लिए दी थी धमकी
पुलिस ने बताया कि एक मेडिकल छात्र को शनिवार को उल्लाल पुलिस ने फर्जी कॉल करने के संदेह में हिरासत में लिया है, जिसमें 4 जून को उसने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बम की धमकी दी थी. गिरफ्तार स्नातकोत्तर छात्र ने एक सेमिनार में शामिल होने से बचने के लिए कॉल किया था. पुलिस के मुताबिक, बम की आशंका के चलते इस सप्ताह के शुरू में डेरालाकाटे के एक निजी अस्पताल में भारी सुरक्षा तैनात की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 4 जून को सुबह लगभग 8.45 बजे अस्पताल को काल किया. उसने धमकी दी कि परिसर में पांच बम लगाए गए हैं. पूरे अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा.
डॉक्टरों, कर्मचारियों और मरीजों में दहशत
कॉल से डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों में दहशत फैल गई, जिससे अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमों सहित लगभग 30 कर्मियों को तैनात किया गया था. शिकायत के आधार पर उल्लाल पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 352(2) और 352(4) के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, फोरेंसिक और तकनीकी जांच से पता चला कि छात्र ने खुद ही बम की धमकी वाले कॉल किए थे. जांचकर्ताओं के अनुसार, उसने एक निर्धारित सेमिनार में पेपर प्रस्तुत करने से बचने के प्रयास में कॉल किए थे. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया. उल्लाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दर्शन को गए मथुरा-वृंदावन, बंदर ने छीन लिया हीरा व्यापारी का आभूषणों से भरा हैंडबैग, 20 लाख के थे आभूषण
