Delhi: पुलिस और परिवार के अनुसार, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 9.5 वर्षीय लड़की शुक्रवार, 7 जून 2025 की शाम करीब 7:00 बजे बर्फ लेने के लिए घर से निकली थी.
Delhi: दिल्ली के नेहरू विहार में एक 9.5 साल की नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. शुरुआती मेडिकल जांच में लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है.
क्या है मामला?
पुलिस और परिवार के अनुसार, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 9.5 वर्षीय लड़की शुक्रवार, 7 जून 2025 की शाम करीब 7:00 बजे बर्फ लेने के लिए घर से निकली थी. जब वह एक घंटे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने मोहल्ले में उसकी तलाश शुरू की. एक व्यक्ति ने बताया कि उसे पड़ोस के एक फ्लैट में जाते देखा गया था. जब परिजन वहां पहुंचे, तो फ्लैट में ताला लगा हुआ था. ताला तोड़ने पर अंदर एक सूटकेस में लड़की का शव मिला. उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. लड़की का घर और वह फ्लैट, जहां शव मिला, केवल तीन मकानों की दूरी पर है.
पुलिस की कार्रवाई
दयालपुर थाने को रात 8:41 बजे दुष्कर्म की सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि लड़की बेहोश है और उसके पिता उसे जेपीसी अस्पताल ले गए हैं. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती मेडिकल जांच में दुष्कर्म की आशंका जताई गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 66, 13(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके का मुआयना कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ और अलीगढ़ में छापेमारी शुरू कर दी है.
दिल्ली में अपराध के आंकड़े
दिल्ली पुलिस के 2025 के पहले तीन महीनों के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी आई है. बलात्कार के मामलों में 19% और छेड़छाड़ व ईव टीजिंग में 15% की कमी दर्ज की गई है. हत्या की घटनाओं में भी कमी आई है, जो 2023 में 115 थी, 2024 में 105 और 2025 में 107 हो गई. पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी, क्राइम मैपिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसे उपकरणों का उपयोग कर रही है, जिससे क्राइम हॉटस्पॉट की पहचान में मदद मिल रही है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना ने नेहरू विहार के लोगों में गुस्सा और डर पैदा कर दिया है. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें..मोदी राज में गरीबी पर प्रहार, 27.1% से 5.3% तक आई कमी, वर्ल्ड बैंक का खुलासा
