Priya Rinku Engagement : क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस कड़ी में आज यानी 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टोर होटल में दोनों की सगाई होनी है जिसमें कई दिग्गज शामिल होंगे.
Priya Rinku Engagement : इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद प्रिया सरोज एक-दूजे के होने वाले हैं इस कड़ी में दोनों की सगाई की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में आज यानी 8 जून को वो लखनऊ के फाइव स्टोर होटल में सगाई होनी है जिसमें राजनिति के साथ-साथ क्रिकेट के दुनिया के भी कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. इस समारोह में 300 से ज्यादा मेहमान के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
ये मेहमान हो सकते हैं शामिल
इस हाई प्रोफाइल रिंग सेरेमनी में SP के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, जया बच्चन समेत 300 VIP मेहमान शामिल होंगे. सगाई के लिए दोनों परिवारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही रिंकू सिंह के साथ खेलने वाले टीम इंडिया के कई क्रिकेटर भी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो
इस तरह सजाया गया होटल
जिस होटल में दोनों की सगाई होनी है उसके हॉल को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है. इसके साथ ही हॉल में कुर्सियां लग चुकी थी, सभी कुर्सियों पर सफेद चादर और येलो रिबन भी लगाया गया है. सेटेज को भी बड़े ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है.
IPL की कई टीमें यहां रूकी
इस कड़ी में होटल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि कुल 300 मेहमान आने वाले हैं. उनके लिए खाने वेज मेन्यू रखा गया है.
वहीं, उन्होंने आगे बताया कि 1.5 महीनों में इस होटल में कई क्रिकेटर्स रूके थे. इसकी सबसे पहली वजह है IPL. मुंबई इंडियस, रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु समेत कई टीमें यहां पर रूकी थी.
कुलदीप याद ने भी इसी होटल से की सगाई
वहीं, कुछ दिन पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की थी. उन्होंने ने भी इसी हॉल से सगाई की थी. जहां, अब रिंकू और प्रिया सरोज की एंगेजमेंट होने वाली है.
18 नवंबर को शादी
प्रिया सरोज के पिता ने बताया कि सगाई में परिवार के सदस्य करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. वहीं, शादी परंपरा के साथ इस साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज से होगी. इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और कई दिग्गज राजनेताओं के आमंत्रित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार
