Trendy Kaftan Kurtis for Office: काफ्तान कुर्तियां आज के समय की स्टाइलिश और कम्फर्टेबल चॉइस बन चुकी हैं. ऑफिस में हर दिन यूनिक और एलिगेंट दिखने के लिए ये 5 काफ्तान कुर्तियां यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
Trendy Kaftan Kurtis for Office: वर्किंग वुमेन के लिए हर दिन ऑफिस के लिए आउटफिट चुनना एक बड़ी टेंशन होती है. खासकर गर्मियों में कुछ ऐसा पहनना जो दिखने में स्टाइलिश हो और पहनने में आरामदायक भी हो, तो एथनिक ऑप्शन बेस्ट माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है काफ्तान कुर्ती, जो आजकल फैशन में भी ट्रेंड कर रही है. यह ना केवल आपको स्मार्ट लुक देती है, बल्कि इसे अलग-अलग स्टाइल में कैरी करके आप ऑफिस में एक परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट भी सेट कर सकती हैं. आइए जानें 5 स्टाइलिश काफ्तान कुर्तियों के बारे में जिन्हें यंग गर्ल्स ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं.
टाई एंड डाई प्रिंट काफ्तान कुर्ती

जॉर्जेट फैब्रिक से बनी टाई एंड डाई प्रिंट कुर्ती गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके साथ आप व्हाइट प्लाजो या जींस पहन सकती हैं. मेटल झुमके, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर इस लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देंगे.
सिल्क पैच वर्क शॉर्ट काफ्तान कुर्ती

पिंक कलर की यह सिल्क फैब्रिक कुर्ती अपने डिज़ाइन की वजह से काफी स्टाइलिश लगती है. यह लूज फिटिंग में आती है, जिससे गर्मियों में पहनना बेहद आरामदायक होता है. इसके साथ व्हाइट या ब्लैक पैंट और सिंपल पोनी हेयरस्टाइल आपको क्लासी लुक देगा.
साटन फैब्रिक लॉन्ग काफ्तान कुर्ती

ये साटन मटेरियल की कुर्ती एक फॉर्मल और एथनिक मिक्स लुक देती है. वी-नेक डिजाइन और गोल्डन थ्रेड वर्क के साथ साइड डोरी लुक को खास बनाती है. पर्ल इयररिंग्स और राजस्थानी जूतियों के साथ यह ऑफिस फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
कॉटन स्ट्राइप्ड काफ्तान कुर्ती

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो कॉटन स्ट्राइप्स वाली काफ्तान कुर्ती बेस्ट है. इसकी सॉफ्टनेस और ब्रीजे फिट गर्मियों में काफी आरामदायक लगेगी. इसके साथ आप कोल्हापुरी चप्पल और सिल्वर झुमके स्टाइल कर सकती हैं.
ब्लॉक प्रिंट काफ्तान कुर्ती

ब्लॉक प्रिंट वाली काफ्तान कुर्ती एवरग्रीन लुक देती है. ये कुर्ती इंडिगो या मस्टर्ड कलर में ज्यादा ट्रेंडी लगती है और ट्रेडिशनल के साथ-साथ ऑफिस लुक में भी खूब फबती है. इसे पैंट या चूड़ीदार के साथ पहनें और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी हो गई हैं डेली वियर से बोर तो ट्राय करें ये अट्रैक्टिव मिडी ड्रेसेस, दिखेंगी सबसे खूबसूरत और एलिगेंट
