अधिकारी ने बताया कि गिरे सभी यात्रियों को कलवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने पर चार को मृत घोषित कर दिया गया.
Mumbai: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह चलती लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई और छह गंभीर घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच उस समय हुई जब भीड़भाड़ वाली ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी. उन्होंने बताया कि व्यस्त समय में काफी भीड़ होने के कारण कई लोग ट्रेन के दरवाजों पर खड़े थे. अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी तब कम से कम 10 यात्री नीचे गिर गए.
शिवसेना सांसद ने की जांच की मांग
उन्होंने बताया कि कसारा की ओर जा रही एक अन्य ट्रेन के गार्ड ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. रेल अधिकारी ने बताया कि गिरे सभी यात्रियों को कलवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने पर चार को मृत घोषित कर दिया गया. रेल अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र करीब 32 वर्ष थी. उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है. पुलिस ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे. ठाणे से शिवसेना के लोकसभा सदस्य नरेश म्हास्के ने यात्रियों की मौत की जांच की मांग की. उन्होंने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए. वे कैसे गिरे…क्या वहां भीड़ थी, क्या उन्हें धक्का दिया गया, क्या कोई झगड़ा हुआ.
मुंबई में रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
म्हास्के ने कहा कि अगर भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन होती तो समझ में आता. लेकिन इस मामले में यह हादसा चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ है तो प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस से अचानक इतने सारे लोगों के बाहर निकल आने और दुर्घटना होने की घटना दिल दहला देने वाली और गंभीर है. उन्होंने कहा कि यह घटना मुंबई में रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर दोस्ती और गंवा दिए 49 लाख, लंदन से महंगे उपहार के नाम पर सीमा शुल्क अधिकारी ने चली…