Home खेल WTC 2025 फाइनल, लॉर्ड्स में गेंदबाजों का बोलबाला, 212 पर कंगारू ढेर, अफ्रीका 43/4

WTC 2025 फाइनल, लॉर्ड्स में गेंदबाजों का बोलबाला, 212 पर कंगारू ढेर, अफ्रीका 43/4

by Rishi
0 comment
WTC-Final-2025-

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मार्को येनसन ने 3 विकेट हासिल किए.

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल का आगाज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार अंदाज में हुआ. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को केवल 212 रनों पर समेट दिया. लेकिन जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी बेहद खराब रही. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिरे, जिससे यह साफ हो गया कि यह मुकाबला गेंदबाजों के दम पर रोमांचक मोड़ ले रहा है.

रबाडा और येनसन ने ढाया कहर

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मार्को येनसन ने 3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रनों की उपयोगी पारी खेली, वहीं स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी पूरी तरह फेल रही. उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि पहली बार ओपनिंग करने उतरे मार्नस लाबुशेन केवल 17 रन बना सके.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी लचर

ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी भी निराशाजनक प्रदर्शन के साथ जल्दी ढेर हो गई. एडन मारक्रम बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. यह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पहला मौका है, जब दोनों टीमों के नंबर-1 बल्लेबाज अपनी-अपनी पहली पारी में शून्य पर आउट हुए. टेस्ट इतिहास में यह 10वीं बार हुआ. मारक्रम के बाद रयान रिकलटन भी 9वें ओवर में स्टार्क का शिकार बने. वियान मुल्डर 16वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 21वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका के 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 30 रनों के भीतर आउट हो गए.

साउथ अफ्रीका पर दबाव, बावुमा-बेडिंगम पर जिम्मेदारी

दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 43 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा 3 और डेविड बेडिंगम 8 रन बनाकर नाबाद हैं. साउथ अफ्रीका अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन पीछे है. बावुमा और बेडिंगम को बड़ी साझेदारी निभानी होगी, वरना ऑस्ट्रेलिया जल्दी ही साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर सकता है. पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा, लेकिन अब साउथ अफ्रीका को अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें..बाबर, रिजवान और शाहीन को लगा झटका, PCB ने लिया बड़ा एक्शन! जानें क्या है मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?