Home Top News मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड: SIT करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट, सोनम ने कबूला अपना जुर्म

मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड: SIT करेगी क्राइम सीन रीक्रिएट, सोनम ने कबूला अपना जुर्म

by Rishi
0 comment
SIT Investigation Updates in Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या उनके हनीमून के दौरान मेघालय के सोहरा क्षेत्र में हुई थी. राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी.

Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) अब अपराध स्थल का पुनर्निर्माण करने की तैयारी कर रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों के बाद सोनम ने कबूल किया कि वह इस सुनियोजित हत्याकांड में शामिल थी.

हनीमून के दौरान करवाई थी पति की हत्या

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या उनके हनीमून के दौरान मेघालय के सोहरा क्षेत्र में हुई थी. राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी, और इसके नौ दिन बाद, 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 23 मई को दोनों लापता हो गए, जिसके बाद 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के बाहर परित्यक्त मिली. 2 जून को वेई सॉडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उनके हाथ पर “राजा” नाम के टैटू से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो गहरे घाव थे.

सोनम ने चार आरोपियों के साथ रची थी साजिश

मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन अन्य आरोपियों, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुरमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. जांच में पता चला कि सोनम ने हत्यारों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 15,000 रुपये उसने राजा के बटुए से निकालकर दिए.

पुलिस के सामने ढोंग कर रही थी सोनम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को सोनम और राजा तीन अन्य पुरुषों के साथ सोहरा में ट्रेकिंग के लिए गए थे. एक सुनसान जगह पर सोनम ने कथित तौर पर हत्यारों को “इसे मार दो” कहकर संकेत दिया. हत्या के बाद, राजा के शव को खाई में फेंक दिया गया. सोनम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दावा किया कि वह डकैती के दौरान बेहोश हो गई थी और उसे नहीं पता कि वह गाज़ीपुर कैसे पहुंची. हालांकि, पुलिस ने उनकी कहानी को खारिज कर दिया और सबूतों के आधार पर उनकी संलिप्तता साबित की.

पुलिस के पास सोनम के खिलाफ काफी सबूत

SIT अब सोनम और अन्य आरोपियों को सोहरा ले जाकर अपराध स्थल का पुनर्निर्माण करेगी ताकि घटनाक्रम को और स्पष्ट किया जा सके. पुलिस ने एक खून से सना खुखरी सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूत बरामद किए हैं, जो इस साजिश की पुष्टि करते हैं. मेघालय के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने कहा, “हमारे पास पुख्ता सबूत हैं, और पूछताछ के बाद सभी ढीले सिरों को जोड़ा जाएगा.” इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टायनसॉन्ग ने कहा कि सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है, और सोनम इस साजिश में पूरी तरह शामिल थी.

ये भी पढ़ें..राजा रघुवंशी हत्याकांड ने मेघालय की छवि को पहुंचाया नुकसान, इंदौर मेयर बोले- पर्यटन पर असर पड़ा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00