Home Sports बाबर, रिजवान और शाहीन को लगा झटका, PCB ने लिया बड़ा एक्शन! जानें क्या है मामला

बाबर, रिजवान और शाहीन को लगा झटका, PCB ने लिया बड़ा एक्शन! जानें क्या है मामला

by Sachin Kumar
0 comment
Pakistan Cricket Mohammad Rizwan Shaheen Afridi Babar Azam

Pakistan Cricket News : पाकिस्तानी टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और इस दौरान पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर, रिजवान और शाहीन को बांग्लादेश-वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया गया है.

Pakistan Cricket News : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की सेलेक्शन कमेटी ने तीन खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया है. सेलेक्शन कमेटी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) और टी-20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से विचार-विमर्श करने के बाद तीनों सीनियर प्लेयर को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है.

यूं किया टीम से सेलेक्टरों ने खिलाड़ियों को बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला व्हाइट बॉल फॉर्मेट और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के हालिया प्रदर्शन के बाद लिया गया है. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इस टीम का हिस्सा पूर्व कप्तान बाबर आजम भी थे. यही वजह है कि तीनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, PCB के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान का मैनेजमेंट अब रिजवान और बाबर से आगे बढ़कर सोचना चाहता है. वहीं, हेसन और सलमान ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है और अगर वह भविष्य में शानदार प्रदर्शन करके दिखाते हैं तो टीम में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन का बुरा प्रदर्शन

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम 20, 22 और 24 मई को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा, जबकि वेस्टइंडिया के खिलाफ पांच टी-20 आयोजित किए गए हैं. वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हेड कोच हेसन टीम में रिजवान और बाबर को चाहते थे लेकिन सेलेक्टर्स इस बात के लिए राजी नहीं हुए थे. लेकिन पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने यह कहकर उन्हें टीम में शामिल मना कर दिया कि नए खिलाड़ियों का भी टीम में आना चाहिए. इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम का उस दौरान शाहीन अफरीदी थे और इस दौरान टीम ने 4-1 से सीरीज गंवा दी थी. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि चार मैचों में शाहीन ने 10.23 की इकोनॉमी से सिर्फ दो विकेट लिए और आखिरी मैच में उन्हें पवेलियन में बैठा दिया गया.

यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 आज से शुरू, जानिए लॉर्ड्स के मैदान पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00