Summer Party Worthy Saree: गर्मियों की पार्टी में सबसे सुंदर दिखने के लिए आप लेटेस्ट और ट्रेंडी लाइटवेट साड़ियां पहन सकती हैं. आप आपके लिए उनके ही नए डिजाइन लाए हैं.
12 June, 2025
Summer Party Worthy Saree: गर्मियों के मौसम में कोई पार्टी या फंक्शन अटेंड करना अपने आप में एक टास्क बन जाता है. हालांकि, इन्हें नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में समर सीजन के लिए आप लाइटवेट पार्टी वियर साड़ियां खरीद सकती हैं. इस तरह की साड़ियां आपके पार्टी लुक में चार चांद लगा देंगी.

बांधनी साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लाल और गुलाबी टोन की खूबसूरत लाइटवेट जॉर्जेट बांधनी साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे मैचिंग मिरर वर्क वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था.

एमरॉयड्री साड़ी
आप भी जब पार्टी में जेनेलिया डिसूजा की तरह लाइट कलर की साड़ी पहनकर जाएंगी, तो हर कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा. उन्होंने अपनी एमरॉयड्रीड साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना.

चिकनकारी साड़ी
गर्मियों के मौसम के लिए चिकनकारी साड़ी भी अच्छी रहती हैं. आप जान्हवी कपूर के इस लुक से आइडिया भी ले सकती हैं. उन्होंने क्रीम कलर की चिकनकारी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी पहने लेटेस्ट डिजाइन के सूट, देखें ट्रेंडिग कुर्ता सेट के 6 लुक

चंदेरी साड़ी
माधुरी दीक्षित पीले रंग की प्रिंटेड चंदेरी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग प्लेन येलो ब्लाउज के साथ पहना था. माधुरी ने लाइट मेकअप के साथ इस लुक को खास बनाया.

कॉटन साड़ी
कंगना रनौत अक्सर कॉटन साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज पेश करती रहती हैं. यहां वो पिंक कलर की कॉटन साड़ी में दिखीं जिसे उन्होंने मैचिंग कलर के पफ स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था.

सीक्वेंस साड़ी
गर्मियों में आपको कोई नाइट फंक्शन अटेंड करना है तब आप सान्या मल्होत्रा जैसी सीक्वेंस साड़ी भी पहन सकती हैं. सान्या ने साड़ी को डार्क पिंक कलर के शानदार ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः सस्ते में खरीदें कंफर्टेबल लिनन कुर्ता सेट, गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट है ये फैब्रिक
