Stylish Kurtas Set for Women: आज कल लड़कियों में सूट पहनने की होड़ मची हुई है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के खूबसूरत सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
12 June, 2025
Stylish Kurtas Set for Women: मौसम कोई भी क्यों ना हो, लड़कियां सूटों की शॉपिंग करना नहीं भूलतीं. पिछले काफी समय से कुर्ता सेट महिलाओं के फेवरेट बने हुए हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के सूट सेट लेकर आए हैं. ये ऐसे सूट हैं जिन्हें पहनकर आप ना सिर्फ खूबसूरत लगेंगी, बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी. ये लेटेस्ट डिजाइन आपको आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग साइट और मार्केट में भी मिल जाएंगे.

वी नेक कुर्ता सेट
इस तरह का कॉटन वी नेक टाई डाई कुर्ता सेट गर्मियों के मौसम के लिए अच्छा है. बाजू और नेक के पास सिंपल एमरॉयड्री इस कुर्ते को और खूबसूरत बना रही है.

स्लीवलेस कुर्ता सेट
एक्ट्रेस सुरभि चांदना का ये सूट लुक भी समर सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपने प्रिंटेड स्ट्रेपी कुर्ते को व्हाइट कलर की स्कर्ट के साथ पेयर किया था.

चिकनकारी कुर्ता सेट
सुरभि चांदना ने एक बेज कलर का खूबसूरत चिकनकारी कुर्ता सेट पहना, जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. खूबसूरत सिल्वर झुमकी और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना सूट लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः Sonma Bajwa के साड़ी ब्लाउज आप पर भी लगेंगे खूबसूरत, हर बार मिलेगा डिजाइनर लुक

शॉर्ट कुर्ता सेट
एक्ट्रेस आमना शरीफ ने एक बेबी पिंक कलर का शॉर्ट कुर्ता सेट पहना था. अपने सलवार सूट को आमना ने मैचिंग कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया.

प्लाजो कुर्ता सेट
आमना शरीफ का ये लाइट कलर का प्लाजो कुर्ता सेट बहुत ही शानदार लग रहा है. उन्होंने चांदबाली, लाल गुलाब और लाल चूड़ियों के साथ अपने इस खूबसूरत लुक को पूरा किया.

शरारा सूट
आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए आप भी ऑफ व्हाइट कलर का एक शरारा सूट खरीद सकती हैं. आमना शरीफ ने खूबसूरत मेहंदी और जूलरी के साथ इस फेस्टिव लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः गले और कानों के अलावा बालों को भी सजाएं शाही जूलरी के साथ, देखें हेयर एक्सेसरीज के ये 6 डिजाइन