Home Top News बांग्लादेश में टैगौर पर बवाल लेकिन सियासत गरमाई देश में! BJP का CM ममता पर जोरदार वार

बांग्लादेश में टैगौर पर बवाल लेकिन सियासत गरमाई देश में! BJP का CM ममता पर जोरदार वार

by Vikas Kumar
0 comment
Tagore Home Vandalised

बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगौर के पैतृक घर में हुई तोड़फोड़ के मामले पर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी घेरा है.

BJP Vs Mamata Banerjee: बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगौर के पैतृक घर में हुई तोड़फोड़ पर भारतीय जनता पार्टी भड़की हुई है. इस कड़ी में बीजेपी ने गुरुवार को इस घटना के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की. इसके साथ ही बीजेपी ने रवींद्रनाथ टैगौर के पैतृक घर में हुई तोड़फोड़ की घटना की वैश्विक निंदा करने का भी आह्वान किया है. अहम ये है कि इस घटना में प्रतिष्ठित भारतीय व्यक्तित्व की विरासत को निशाना बनाए जाने से ही भारतीयों में गुस्सा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मंगलवार को बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर के पैतृक घर पर भीड़ ने हमला किया और तोड़फोड़ की.

क्या बोली बीजेपी?

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस घटना पर मीडिया से बात की. मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने कहा, “हमले के पीछे जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम का हाथ है. टैगोर बंगाल और भारतीय संस्कृति और सभ्यता के एक प्रतिष्ठित प्रतीक हैं.” संबित पात्रा ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी घेरा है. संबित पात्रा ने इस मुद्दे को न उठाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह पड़ोसी बांग्लादेश से घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में देखती हैं और राजनीतिक कारणों से चुप रहना पसंद करती हैं. हालांकि, बीजेपी का आरोपों पर अबतक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि जल्द ही टीएमसी बीजेपी के वार पर पलटवार करेगी.

मुहम्मद यूनुस पर भी उठ रहे सवाल

संबित पात्रा ने कहा, “वह वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित हैं. हम सांस्कृतिक राजनीति से प्रेरित हैं. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है और उसका आचरण उचित नहीं रहा है.” संबित पात्रा ने घटना के विरोध में विश्व समुदाय से एकजुट होने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी समावेशिता में विश्वास करती है. उन्होंने कहा, “हम उन सभी देशों से वैश्विक आह्वान कर रहे हैं जो नैतिकता, सभ्यतागत विचारों, रचनात्मकता और संस्कृति को महत्व देते हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, उसकी निंदा करने के लिए उन सभी को एक साथ आना चाहिए. टैगोर ने इस पैतृक घर में कई यादगार कृतियां बनाईं, जिसे कछारीबाड़ी के नाम से जाना जाता है और इसे वहाँ की सरकार ने संग्रहालय के रूप में मान्यता दी है. उन्होंने न केवल भारत का राष्ट्रगान लिखा है, बल्कि बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान लिखा है, जहां पिछले साल शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों की गतिविधियों में उछाल देखा गया है.”

ये भी पढ़ें- Protest : बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास पर हमला, विजिटर के लिए कार्यालय बंद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?