Amit Shah News : देश में मोदी सरकार ने करीब 11 साल पूरे कर लिए हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में टेक्नोलॉजी को पहले से ज्यादा लोकतांत्रिक बनाया गया है ताकि आम जन तक इसकी पहुंच हो सके.
Amit Shah News : मोदी सरकार के सत्ता में 11 साल पूरे हो गए हैं. यही वजह है कि केंद्र से लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश के हर कोने में इन 11 सालों में कौन-कौन सी योजनाओं को चलाकर देश के विकास में योगदान देने का काम किया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मोदी सरकार ने टेक्नोलॉजी के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाया है और व्यापार के क्षेत्र के लिए इसकी शक्ति का बढ़ावा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बीते 11 सालों में भारत दुनिया में एक अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्था बन गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को 9 जून को देश की सत्ता पर काबिज हुए 11 वर्ष पूरे हो गए हैं.
भारत के कई सेक्टर को बदल कर रखा दिया
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में भारत को बीते 11 सालों में टेक्नोलॉजी के उपयोग में दुनिया के अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्था बना दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में पीएम मोदी ने डिजिटल क्रांति के माध्यम से अर्थव्यवस्था और समाज के हर एक क्षेत्र को बदल कर रख दिया है. बता दें कि इससे पहले शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया था जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 7 जिलों को कवर करने वाली भारतीय रेलवे में दो दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी थी.
318 KM कवर करने के साथ सैकड़ों गांवों जुड़ेंगे
अमित शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा था कि रेलवे कि इस योजना की वजह राज्य की प्रगति को काफी बल मिलेगा. साथ ही व्यवसायों और व्यक्तियों की समृद्धि को गति देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को रेल मंत्रालसय की 6,405 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य यात्रा सुविधा में सुधार, लॉजिस्टिक लागत में कमी, तेल आयात में कमी करना था. बता दें कि दो परियोजना से भारतीय रेलवे मौजूदा समय में इन तीन राज्यों में नेटवर्क के मामले में करीब 318 किलोमीटर की वृद्धि होगी. इसके साथ ही 1,408 गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिनकी आबादी वर्तमान में करीब 28.19 लाख है.
यह भी पढ़ें- लाशों के ढेर में तब्दील हुआ गाजा! इजराइल-हमास युद्ध निगल गया 55 हजार से ज्यादा जिंदगियां
