Movies Based On Father-Child Relation : देशभर में 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेड किया जाएगा. इस कड़ी में हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ खास फिल्में लेकर आए हैं जो पिता और बच्चों के रिश्ते को बखूबी दिखाते हैं.
Movies Based On Father-Child Relation : बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो पिता और बच्चों के रिश्ते को बखूबी दिखाते हैं. 15 जून को फादर्स डे सेलिब्रेड किया जाएगा. पिता एक ऐसा व्यक्ति है जो आपको बिना दिखाएं आपसे प्यार करते हैं. बॉलीवुड भी इस प्यार से अछूता नहीं है. इस कड़ी में इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्में लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पिता के साथ देख सकते हैं.
अंग्रेजी मीडियम

साल 2020 में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान ने राधिका मदान के पिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में करीना कपूर ने भी अहम रोल निभाया है. फिल्म की कहानी राजस्थान से शुरू होती है और लंदन में खत्म हो जाती है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है जो अपनी बेटी के सपनों के पूरे करने के लिए जी-जान लगा देता है.
दंगल

साल 2016 में आई आमिर खान की दंगल एक बायोपिक रही है. इसमें उन्होंने पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका में दिखाई दिए थे. इस मूवी की कहानी समाज-रिश्तेदारों की परवाह किए बिना अपनी बेटियाों गीता और बबीता को रेसलर बनाने की है. अपनी बेटियों के टैलेंट के बारे में दुनिया को दिखाने से लेकर संदेह का सामना करना हर कुछ शामिल है.
यह भी पढ़ें: बनने वाले थे चंपक लाल, बन गए जेठालाल, TMKOC ने नहीं लिया होता ये फैसला तो कैसे मिल पाता आपको अपना फेवरेट किरदार
पीकू

पीकू फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाता है. फिल्म में इरफान खान, अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी पीकू के रोल में दीपिका पादुकोण शामिल थी. फिल्म में बूढ़े माता-पिता और उनके वयस्क बच्चों के आधुनिक युग के रिश्तों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है.
वेक अप सिड

रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड को साल 2009 में रिलीज किया गया था. फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में है जो कॉलेज में पढ़ता है. लेकिन उसे पढ़ाई से कोई खास मतलब नहीं है. क्योंकि उसके पिता बड़े आदमी है. फिल्म में रणबीर यानी सिड के पिता का किरदार अनुपम खेर ने निभाया है. लेकिन एक दिन सिड अपने घर से लड़ाई कर बाहर आ जाता है और जीवन जीता है जिसमें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म एक पिता की तरफ से अपने बेटे को सिखाए एक सीख की तरह है.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection : फैन्स के दिल पर छाई हाउसफुल 5, कमाई में दे रही है कई फिल्मों…