Ahmedabad Plane Crash: विमान जो 2013 मॉडल का बोइंग ड्रीमलाइनर था उसका बीमा 2021 में लगभग 11.5 करोड़ डॉलर में किया गया था. इस विमान का मूल्यांकन, जिसमें इसके कलपुर्जे और उपकरण शामिल हैं.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश और विश्व को स्तब्ध कर दिया है. एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. चमत्कारिक रूप से एक ब्रिटिश नागरिक इस हादसे में जीवित बच गया. विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, जिसके परिणामस्वरूप वहां मौजूद 24 लोगों की भी जान चली गई. इस तरह, इस दर्दनाक हादसे में अब तक कुल 265 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री सवार थे. इसके अलावा, 12 भारतीय क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे. मृतकों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे. हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य तत्काल शुरू किए गए. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एकमात्र जीवित यात्री और कुछ घायल एमबीबीएस छात्रों का इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान के लिए डीएनए नमूने एकत्र किए जा रहे हैं.
मृतकों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा
एयर इंडिया की पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही, कंपनी ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया है. टाटा ग्रुप ने कहा कि वे इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. यह हादसा दुनिया के सबसे भयावह विमान हादसों में शामिल हो गया है, जिसने विमानन सुरक्षा पर नए सवाल खड़े किए हैं.
कैसे होगा बोइंग-787 का इंश्योरेंस क्लेम
विमान के बीमा को लेकर भी चर्चा तेज है. ब्रोकरेज फर्म हाउडेन (इंडिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान जो 2013 मॉडल का बोइंग ड्रीमलाइनर था उसका बीमा 2021 में लगभग 11.5 करोड़ डॉलर में किया गया था. इस विमान का मूल्यांकन, जिसमें इसके कलपुर्जे और उपकरण शामिल हैं, 21.1 करोड़ से 28 करोड़ डॉलर के बीच हो सकता है. चाहे क्षति आंशिक हो या पूर्ण, बीमा कवरेज एयरलाइन द्वारा घोषित मूल्य के आधार पर होगा. इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र भारिंदवाल ने बताया कि एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों के लिए विमानन बीमा कार्यक्रम उनके बेड़े के आधार पर व्यवस्थित किए जाते हैं. यह बीमा लंदन और न्यूयॉर्क जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पुनर्बीमा के जरिए कवर किया जाता है. कोई भी एक बीमाकर्ता पूरा जोखिम नहीं उठाता. कवरेज को वैश्विक पुनर्बीमाकर्ताओं के बीच वितरित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक की हिस्सेदारी 1.5 से 2 प्रतिशत होती है, और एक प्रमुख पुनर्बीमाकर्ता आमतौर पर 10-15 प्रतिशत जोखिम लेता है. इस तरह, हादसे का वित्तीय प्रभाव वैश्विक नेटवर्क में साझा होता है.
हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमिटी गठित
हादसे की जांच के लिए सरकार ने एक हाई-लेवल कमिटी गठित की है, जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में टेकऑफ के बाद तकनीकी खराबी हुई, जिसके कारण यह अनियंत्रित होकर हॉस्टल पर जा गिरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेंगे, घायलों से मुलाकात करेंगे और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शुक्रवार सुबह गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें..अहमदाबाद विमान हादसा, 265 की मौत, एक यात्री बचा, पीएम मोदी आज करेंगे घटनास्थल का दौरा
