Home खेल इंडिया को करना है इंग्लैंड का किला फतह तो माननी होगी कोच मोर्ने मोर्केल की ये सलाह

इंडिया को करना है इंग्लैंड का किला फतह तो माननी होगी कोच मोर्ने मोर्केल की ये सलाह

by Vikas Kumar
0 comment
Morne Morkel

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने भारतीय खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है. मोर्ने मोर्केल ने कहा कि प्लेयर्स को कंसिस्टेंसी दिखानी होगी.

India Vs England: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को अहम सलाह दी है. मोर्ने मोर्केल ने रेड बॉल क्रिकेट से टीम इंडिया के थोड़े नर्वस रहने की बात भी स्वाकारी है. मोर्ने मोर्केल ने कहा, “टीम इंडिया को इंग्लैंड की कंडिशन्स में कंसिस्टेंट रहना होगा. इंग्लैंड की तेज पिचों और वहां की कंडिशन्स पर कंसिस्टेंसी का रोल बहुत बहुत अहम रहने वाला है.” टीम इंडिया को टेस्ट मैच में अब शुभमन गिल लीड करेंगे. इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गिल को कप्तानी की कमान सौंपी गई है.

क्या बोले मोर्ने मोर्केल?

भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोर्केल ने कहा, “इंग्लैंड में कंसिस्टेंसी इम्पॉर्टेंट होती है. प्रैक्टिस और मैचों के दौरान भी प्लेयर्स को डिसिप्लिन रहना जरूरी है. बतौर प्लेयर आपको अपने प्रोसेस के दौरान कुछ खास करने की जरुरत होती है. भारत की टीम के पास काफी डायवर्सिटी है. टीम इंडिया के अटैक में भी डायवर्सिटी देखने को मिलती है. हमारे पास कुछ ऐसे प्लेयर मौजूद हैं जो अलग-अलग टैलेंट रखते हैं.” टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने यंगस्टर्स पर दांव खेला है.

शुरुआत से खुश हैं कोच

मोर्ने मोर्केल ने कहा, “टीम की शुरुआत से फिलहाल खुश हूं. टीम की टेस्ट मैच में जैसी परफॉर्मेंस रही है, उसे देखते हुए मैं काफी नर्वस फील कर रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों में प्लेयर्स की ट्रेनिंग को देखकर काफी अच्छा लगा है. इस दौरान प्लेयर्स की एनर्जी कमाल की रही. टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जरूरी है कि सभी प्लेयर्स कॉन्फिडेंस के साथ ग्राउंड पर उतरें.

किसका फेवर कर रही हैं कंडिशन्स?

मोर्ने मोर्केल ने कहा, “अब तक की परिस्थितियां काफी हद तक तेज गेंदबाजों के पक्ष में रही हैं. टीम के प्रैक्टिस सेशन मे भी बॉलर्स का ही बोलबाला देखने को मिला है. यहां बल्लेबाजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. माना जा रहा है कि मैच के दौरान भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है. यहां की पिचें बॉलर्स का फेवर कर रही हैं और अगर इन्हें सपाट कर दिया गया तो यहां बॉलर्स की जमकर पिटाई होगी.” टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को छोड़ दें तो यहां एकस्पीरियंस की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्रिकेट फैंस को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि दोनों ही टीेमें बैटिंग और बॉलिंग में काफी साउंड नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir Mother Heart Attack : भारत लौटे टीम इंडिया के हेड कोच, मां को आया हार्ट अटैक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?