दोनों के पास से एक पिस्तौल,10 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,एक वॉकी-टॉकी और एक रेडियो, छह राउंड गोलियां, दो चाकू और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है.
New Delhi/Bhubaneswar: ओडिशा में BSF ने मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. BSF ने ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर दो दो माओवादी कमांडरों को गिरफ्तार किया है. सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) और ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को मलकानगिरी जिले के जंगलों में मुठभेड़ के बाद दो माओवादी कमांडरों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि कांगेरघाटी इलाके के एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) केसा कवासी (32) और आंध्र-ओडिशा सीमा माओवादी सैन्य प्लाटून के एसीएम राकेश उर्फ सानू कुंजम (30) को सुरक्षा बलों ने जिले के सोडिगुडा और तेंतुलीगुडा गांवों के पास के इलाके से गिरफ्तार किया है.
एक पिस्तौल, 10 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित कई सामान बरामद
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दोनों माओवादियों के पास से एक पिस्तौल, दस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक वॉकी-टॉकी और एक रेडियो, छह राउंड गोलियां, दो चाकू और कुछ अन्य सामान बरामद किया है.अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद उन्हें पकड़ लिया गया. बीएसएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट वरुणेंद्र प्रताप सिंह और मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक विनोद पाटिल ने जिला मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया.
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैला था नेटवर्क
उन्होंने बताया कि दोनों को संयुक्त बलों ने पकड़ा है जो विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों माओवादी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जिनमें कवासी बस्तर जिले और राकेश बीजापुर जिले का है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सली कमांडर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोटों के कई मामलों में शामिल थे. उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः Gujarat Plane Crash: विमान हादसे पर छलका मुख्यमंत्रियों का दर्द, रद्द किए कार्यक्रम
