Home Latest News & Updates Haryana: कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही गोलियों से भूना, मीना मार्केट बंद

Haryana: कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही गोलियों से भूना, मीना मार्केट बंद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Liquor Contractor Murder in Meena Market Haryana

बाइक सवार दो हमलावरों ने ठेकेदार को सात गोलियां मार दीं. आसपास के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले करीब आठ राउंड फायरिंग की थी.

Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के पास व्यस्त राजमार्ग पर शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. गोली चलते ही मीना मार्केट और आसपास के इलाके की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में हमलावरों ने एक शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि शांतनु की शुक्रवार शाम को यहां से 20 किलोमीटर दूर शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीना मार्केट के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई.

दूसरे से बाइक छीनकर अंबाला की ओर भागे हमलावर

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार ने कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी कार रोकी थी, तभी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे सात गोलियां मार दीं. आसपास के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले करीब आठ राउंड फायरिंग की थी. व्यस्त राजमार्ग पर दहशत फैलने पर राहगीरों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर अपनी बाइक छोड़कर सड़क पार भाग गए. बंदूक की नोक पर एक मोटरसाइकिल छीन ली और राजमार्ग के गलत साइड से अंबाला की ओर भाग गए. शांतनु को आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गिरफ्तारी के लिए शहर की सीमाएं सील

एसपी नितीश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने पर वह डीएसपी राम कुमार और शाहाबाद एसएचओ सतीश कुमार के साथ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्यारों की तलाश के लिए सभी प्रमुख मार्गों और शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसपी ने कहा कि मूल रूप से झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला मृतक कुछ समय से शाहबाद में रह रहा था. अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं ने फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं.दुकानदारों से पूछताछ की है.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मीना मार्केट और उसके आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले में सफलता मिलने की उम्मीद है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर जांच तेज कर दी गई है. इसके अलावा अंबाला, साहा और बरारा सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें भेजी गई हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या पुरानी रंजिश या शराब व्यापार में विवाद से जुड़ी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः एयर इंडिया क्रैश: 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स, US-ब्रिटेन समेत भारत की कई एजेंसियों ने तेज की जांच

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?