Housefull 5 Box Office Collection Day 8: ‘हाउसफुल 5’ ने न केवल अक्षय कुमार के डूबते करियर को रफ्तार दी है, बल्कि 2025 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल होने की ओर भी बढ़ रही है. अगर यही रफ्तार बनी रही तो जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है.
Housefull 5 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी एंटरटेनर ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जहां बीते कुछ समय से अक्षय की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही थीं, वहीं ‘हाउसफुल 5’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अब देखना होगा क्या ‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार को एक और सुपरहिट का ताज दिला पाएगी या नहीं!
अब तक 139.08 करोड़ रुपये कमा चूकि है फिल्म
‘हाउसफुल 5’ ने अपने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे पहले पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 133.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. बता दें, पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये से ओपनिंग की जिसके बाद 6 दिन तक फिल्म ने 126.08 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, 7वें दिन 7 करोड़ और 8वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल कमाई की बात करें तो फिल्म अब तक 139.08 करोड़ रुपये कमा चूकि है.
150 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही फिल्म
अब ‘हाउसफुल 5’ 150 करोड़ क्लब से सिर्फ 11 करोड़ दूर है. ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में और तेजी आएगी और यह फिल्म इस मील का पत्थर आसानी से पार कर लेगी. इसके साथ ही फिल्म ‘रेड 2’ के 174.15 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी टक्कर देने के करीब पहुंच चुकी है.
अक्षय की वापसी और फ्रेंचाइजी की ताकत
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराश किया था, जिससे उनके फैंस चिंतित थे. लेकिन ‘हाउसफुल 5’ ने उनकी वापसी का बिगुल बजा दिया है. फिल्म की सफलता में दो फैक्टर अहम रहे पहला मल्टीस्टार कास्ट, जिसमें अक्षय के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे दिग्गज शामिल हैं. दूसरा एंटरटेनमेंट से भरपूर स्क्रिप्ट और कॉमिक टाइमिंग, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar और R Madhvan की Kesari 2 इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख