Home Top News हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

by Jiya Kaushik
0 comment
India vs England Test: बारिश की वजह से रूका मैच का रोमांच, क्या मौसम खराबी से बेनतीजा रहेगा ये टेस्ट?

India vs England: कोहली-रोहित-अश्विन युग के बाद भारत की नई टेस्ट टीम इंग्लैंड में करेगी आगाज, लीड्स का हेडिंग्ले मैदान देगा बड़ी परीक्षा

India vs England: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 20 जून से लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर करेगी. यह मुकाबला कई मायनों में खास होने वाला है, पहली बार गिल टेस्ट कप्तानी संभालेंगे और विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन की रिटायरमेंट के बाद टीम एक नए युग में कदम रखेगी. ऐसे में फैंस की नजरें इस नई भारतीय टीम के प्रदर्शन और हेडिंग्ले के रिकॉर्ड पर टिक गई हैं.

हेडिंग्ले में अब तक कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

लीड्स का हेडिंग्ले ग्राउंड इंग्लैंड का एक पुराना और चुनौतीपूर्ण टेस्ट स्थल माना जाता है. भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत मिली है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत की आखिरी जीत यहां 2002 में आई थी, जब राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी. वहीं, आखिरी बार 2021 में जब भारत यहां खेला था, तब इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

India vs England 3rd Test Day 1 Highlights: IND 326/5 at Stumps | Mint

हेडिंग्ले की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है. खासकर अगर मौसम में नमी और बादल हों, तो बल्लेबाजों के लिए यहां टिकना चुनौती बन जाता है. पहली पारी में औसतन 300 रन बनते हैं, जबकि तीसरी पारी में औसत स्कोर गिरकर 230 के करीब हो जाता है. हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिनर्स की भूमिका भी अहम हो जाती है. भारतीय स्पिन अटैक के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा, खासकर अगर टीम चौथी पारी में विपक्ष को दबाव में लाती है.

नई टीम इंडिया के लिए क्या है चुनौती

टीम इंडिया इस बार नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. उनके साथ उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे, जो इंजरी से वापसी के बाद पहली बार टेस्ट में खेलते नज़र आएंगे. यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी. साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर जिम्मेदारी होगी.

मैच कब और कहां देखें?

भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार हर दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और टॉस 3 बजे होगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

हेडिंग्ले का मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार भी रहा है और चुनौतीपूर्ण भी. नई टीम इंडिया के सामने यह एक बड़ा टेस्ट होगा, जहां युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने और भारत के टेस्ट भविष्य की नींव रखने का सुनहरा मौका है. इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी, जिसे हर क्रिकेट प्रेमी याद रखना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से लीड लेने के बाद भी क्यों हारी ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने बताई सारी…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?