Aishwarya Lekshmi Saree Look: आज आपके लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी के खूबसूरत साड़ी लुक्स लाए हैं. ऐसी साड़ियां पहनकर आप भी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी.
15 June, 2025
Aishwarya Lekshmi Saree Look: ऐश्वर्या लक्ष्मी साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उनका फैशन सेंस भी काफी कमाल है. वैसे तो वो हर लुक में जचती हैं लेकिन साड़ी में ऐश्वर्या की खूबसूरती को कोई मुकाबला नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वो बहुत खास साड़ियां चुनती हैं. अगर आप भी ऐश्वर्या लक्ष्मी की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो देखें उनके साड़ी लुक्स.

चेक साड़ी
ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कलरफुल चेक पैटर्न वाली सिल्क साड़ी को ऑलिव ग्रीन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. इस सिंपल और ट्रेडिशनल लुक को उन्होंने गजरे के साथ स्टाइल किया.

प्री ड्रेप्ड साड़ी
डार्क ग्रे कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर ऐश्वर्या लक्ष्मी का लुक बहुत कमाल लग रहा है. उन्होंने इस साड़ी को गोल्डन बॉर्डर वाले मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. इयरकफ के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया.

टिश्यू सिल्क साड़ी
टिश्यू सिल्क साड़ियों का फैशन लगातार चल रहा है. ऐश्वर्या लक्ष्मी ने भी पेस्टल ग्रीन कलर की टिश्यू सिल्क साड़ी को कलरफुल ब्लाउज के साथ पहना. परफेक्ट मेकअप और हेयर ने एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः बालिका वधू की आनंदी का सूट कलेक्शन है खूबसूरत, नई दुल्हन पर भी जमेंगे ये कुर्ता सेट

ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी काफी टाइम से ट्रेंड कर रही हैं. ये साड़ियां बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की हीरोइन की भी फेवरेट बन चुकी हैं. मैरून कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में ऐश्वर्या लक्ष्मी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं.

ऑफ व्हाइट साड़ी
ऐश्वर्या लक्ष्मी पर हर रंग जचता है. यहां उन्होंने एक ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना, जिसपर पर्ल डिजाइन था. स्लीक चोकर और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया.

प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ियों का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. यही वजह है कि ऐश्वर्या लक्ष्मी भी रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं. गर्मियों में आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर बहुत स्टाइलिश दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः लाल रंग की ब्राइडल साड़ी पहनकर दुल्हन लगेंगी सबसे खूबसूरत, भूल जाएंगी महंगा लहंगा खरीदना; देखें डिजाइन
