Home Sports पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से लीड लेने के बाद भी क्यों हारी ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने बताई सारी वजह!

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका से लीड लेने के बाद भी क्यों हारी ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने बताई सारी वजह!

by Sachin Kumar
0 comment
Pat Cummins explains reason Australia defeat WTC Final 2025

WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी हुंकार भर दी है और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.

WTC Final 2025: ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियंस 2025 (WTC Final 2025) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग में 74 रनों की बढ़त बनाने के बाद भी साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार गई. वहीं, फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका ने 27 सालों के सूखे को खत्म कर दिया. हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इसकी खास वजहें बताई है कि टीम से कहां पर चूक हो गई. बता दें कि पहली पारी में शानदार बढ़त बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का इस तरह से मैच हारना लोगों को हजम नहीं हो रहा है.

चीजें जरूर बदल सकती थीं : कमिंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि चीजें जल्द ही बदल सकती हैं लेकिन कई बार ये आपसे बहुत दूर होती है. इस मैच में कुछ चीजों में हमने सही फैसले नहीं लिए, जिसमें सबसे प्रमुख बात है कि पहली इनिंग में बढ़त लेने के बाद भी हम विपक्षी टीम को आउट नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने हमने चौथी पारी में मौका नहीं दिया. कमिंस ने बताया कि टॉप-7 में कुछ समस्याएं जरूर हैं लेकिन बीते तीन सालों में टीम ने मुझे शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. पहले दो दिनों में गेंदबाजी ने कमाल कर दिया और हमने हर गेंदबाज को मौका दिया जिसमें नथन लियॉन ने शानदार गेंदबाजी की, लेकन दूसरी पारी में हम समय पर विकेट नहीं ले पाए. साथ ही इस दौरान एडन और टेम्बा ने हमको विकेट लेने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान

वह वहां क्यों है साउथ अफ्रीका ने बताया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने हमको बताया है कि वह लॉर्ड्स के फाइनल मुकाबले में हमारे खिलाफ क्यों खेल रही है और वह विजेता की पूरी हकदार है. साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला है और पहली पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बाद भी दूसरी इनिंग में शानदार वापसी की. पैट कमिंस ने कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और हमारी टीम के लिए फाइनल में पहुंचना एक उपलब्धि है, भले ही हम अंतिम लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का अहंकार! 27 साल बाद जीती WTC ट्रॉफी

बता दें कि मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में 212 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई तो वह मात्र 138 स्कोर पर आउट हो गई. वहीं, 74 रनों की लीड मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 207 रन बना दिए और इसके कंगारूओं ने विरोधी टीम को 282 रनों का टारगेट दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के रहते मुकाबले आसानी से जीत लिया.

यह भी पढ़ें- ‘जो कह रहे थे हम अच्छे नहीं खेल रहे…’ 27 साल का सूखा खत्म करने के बाद कगिसो रबाडा ने लगाई फटकार!

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00