Home Latest News & Updates क्रिकेट में बदला बाउंड्री लाइन कैच का नियम, क्या सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच हो जाएगा अवैध?

क्रिकेट में बदला बाउंड्री लाइन कैच का नियम, क्या सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच हो जाएगा अवैध?

by Rishi
0 comment
Cricket-Rules-Change-

Cricket Rules Change: जब से टी-20 क्रिकेट आया है फील्डर अक्सर बाउंड्री लाइन के बाहर के कैच को पकड़कर फिर उछलकर उस कैच को बाउंड्री लाइन के अंदर पकड़ते देखे गए हैं.

Cricket Rules Change: क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसे कैच पकड़े गए हैं जो ऐतिहासिक साबित हुए हैं. लेकिन कई कैच के साथ क्रिकेट के इतिहास में विवाद भी जुड़े. सूर्यकुमार यादव का टी-20 विश्वकप जिताने वाला कैच जिसने फाइनल मुकाबले को पलटकर रख दिया आज भी हर भारतीय की आंखों के सामने किसी हसीन सपने से कम नहीं है. लेकिन कुछ कैच ऐसे भी होते हैं जिनपर क्रिकेट फैंस भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या वाकई ये लीगल होना चाहिए भी या नहीं. अब ऐसे ही बाउंड्री लाइन कैच को लेकर एक बड़ा नियम आने वाला है.

किस कैच के बाद हुआ था विवाद ?

जब से टी-20 क्रिकेट आया है फील्डर अक्सर बाउंड्री लाइन के बाहर के कैच को पकड़कर फिर उछलकर उस कैच को बाउंड्री लाइन के अंदर पकड़ते देखे गए हैं. हालांकि कंट्रोल खोने की स्थिति में ऐसा सामान्य माना जा सकता है. लेकिन जब जानबूझकर छक्के को कैंच में उछालकर तब्दील किया जाए तो ये लीगल माना जाए या नहीं इसको लेकर सवाल हमेशा से खड़े होते रहे हैं. बिग बैश लीग 2023 में माइकल नेसर ने एक ऐसा कैच पकड़ा था जिसके बाद इस तरह की फील्डिंग पर विवाद पैदा हो गया. नेसर ने पहले मैदान के भीतर रहते गेंद को हवा में उछाला फिर बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर हवा में उछलते हुए गेंद को सीमा के अंदर किया और बाहर निकलकर कैच को पूरा कर लिया. हालांकि कायदे से ये कैच लीगल नहीं हो सकता, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ऐसा नियम नहीं था. लिहाजा कैच को लीगल ही माना गया.

क्या है नया-पुराना नियम?

अब इस मामले पर क्रिकेट संरक्षक मार्लीबोन क्रिकेट क्लब द्वारा नया नियम बनाया गया है जिसको 17 जून 2025 से लागू कर दिया जाएगा. MCC के रूलबुक में इसको 2026 में शामिल किया जाएगा. पुराने नियम के अनुसार यदि कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर चला जाता है तो वह हवा में रहते हुए गेंद को कितनी भी बार टच कर सकता है, और अगर वह बॉल को बाउंड्री लाइन के भीतर फेंक कर कैच करता है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाएगा. बिग बैश लीग में नेसर ने ऐसे ही एक कैच को पकड़ा था. लेकिन अब नए नियम के अनुसार फील्डर सिर्फ एक बार बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में रहते हुए टच कर सकता है. इसके बाद बाउंड्री लाइन के भीतर अगर वो कैच पूरा करता है तो उसे लीगल माना जाएगा.

ये भी पढ़ें..हेडिंग्ले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी नई टीम इंडिया, जानें इस मैदान का इतिहास और पिच रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?