The Bengal Files Release Date: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं. आप भी जानें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में.
15 June, 2025
The Bengal Files Release Date: मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) के साथ एक और कहानी लोगों के सामने पेश करने वाले हैं. इससे पहले वो ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी कंट्रोवर्शियल फिल्में बनाकर सुर्खियों में रह चुके हैं. हाल ही में ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है.
रिलीज हुआ टीजर
विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर दमदार कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. एक्टर दर्शन कुमार ‘द बंगाल फाइल्स’ में भी अहम रोल में दिखाई देंगे. मेकर्स का दावा है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ दर्शकों को बंगाल की सच्चाई दिखाएगी. टीजर की शुरुआत एक आवाज से होती है-‘मैं यकीन से कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बन रहा है. अगर हम आजाद हैं, तो बेबस क्यों हैं?’

डरावना है टीजर
‘द बंगाल फाइल्स’ के अंत में लिखा गया है- ‘कश्मीर फाइल्स ने दर्शकों को दर्द दिया, बंगाल फाइल्स डराएगी’. आपको बता दें कि टीजर खून खराबे से भरा हुआ है. इसमें गांधी और जिन्ना का किरदार भी नजर आएगा. आपको बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ में अनुपम खेर मोहनदास करमचंद गांधी का रोल कर रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म में नजर आएंगे. विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी मिथुन, अनुपम खेर और दर्शन कुमार लीड रोल में थे.
कब रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीचर्स डे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और दर्शन कुमार के अलावा पल्लवी जोशी, मोहन कपूर और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंःAkshay Kumar और R Madhvan की Kesari 2 इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख
