Trendy Shirt-Skirt Dress: ये आउटफिट्स ना सिर्फ मॉडर्न हैं बल्कि हर बॉडी टाइप और मौके के हिसाब से फिट बैठते हैं. अब आप भी अपने कुर्ता-स्कर्ट के पुराने स्टाइल को अलविदा कहें और इन लेटेस्ट शर्ट-स्कर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक में नजर आएं.
Trendy Shirt-Skirt Dress: अगर आप अपने ट्रेडिशनल कुर्ता-स्कर्ट लुक से थोड़ा हटकर कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो अब वक्त है शर्ट-स्कर्ट ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने का. ये ड्रेसेस ना सिर्फ आपको एक मॉडर्न और एलिगेंट लुक देंगी, बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल हैं. चाहे फंक्शन हो, ऑफिस लुक या कैजुअल डे आउट ये ड्रेस हर मौके के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं.
पार्व बेज शर्ट-स्कर्ट

अगर आप लाइट कलर पसंद करती हैं और लुक में नयापन चाहती हैं, तो पार्व बेज कलर की यह शर्ट-स्कर्ट ड्रेस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसका साफ-सुथरा लुक, मॉडर्न फिनिश और सिंपल एलिगेंस आपको अलग ही स्टाइल देगा. यह ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी को सॉफ्ट और ग्रेसफुल बना देगी.
कॉटन स्कर्ट के साथ जूट शर्ट

जिन्हें देसी टच के साथ कुछ नया ट्राय करना है, उनके लिए कॉटन स्कर्ट के साथ जूट शर्ट का कॉम्बिनेशन एकदम यूनीक है. यह आउटफिट ट्रेडिशनल और वेस्टर्न स्टाइल का परफेक्ट मिक्स है. फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर में इसे पहनकर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखेंगी.
स्कर्ट के साथ लाइम ग्रीन प्रिंटेड शर्ट

अगर आप चाहती हैं कि लोग आपके लुक से इंप्रेस हुए बिना ना रह सकें, तो इस बोल्ड और ब्राइट लाइम ग्रीन प्रिंटेड शर्ट को स्कर्ट के साथ जरूर ट्राई करें. यह आउटफिट यंग गर्ल्स के बीच काफी ट्रेंड में है और पार्टी से लेकर कॉलेज तक हर जगह शानदार दिखता है. इसके साथ लाइट एक्सेसरीज़ और क्लच कैरी कर लुक को कम्प्लीट करें.
लैवेंडर शर्ट-स्कर्ट सेट

लैवेंडर शेड इन दिनों फैशन की दुनिया में छाया हुआ है. अगर आप भी कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो यह शर्ट और स्कर्ट सेट बिल्कुल ट्राय करें. इस रंग का शांत और फ्रेश लुक आपको एक फ्रेश वाइब देगा. इसे खास मौके पर पहनकर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
