Home Latest News & Updates ओडिशा में पहचान छिपाकर 7 साल से रह रहा अफगान नागरिक गिरफ्तार, जारी था लुकआउट सर्कुलर

ओडिशा में पहचान छिपाकर 7 साल से रह रहा अफगान नागरिक गिरफ्तार, जारी था लुकआउट सर्कुलर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Afghani arrested

जांच में विभिन्न भारतीय और विदेशी मुद्राएं, जाली पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन, दो सोने की बालियां और 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए.

Bhubaneswar: ओडिशा पुलिस ने कटक से एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वह भारत की सुरक्षा में सेंध लगाकर 7 साल से पहचान छिपाकर रह रहा था. ओडिशा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध है. इसके बाद पुलिस ने उसके चारों तरफ जाल फैला दिया. आरोपी के बारे में काफी चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं. उसके घर से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज और निजी सामान जब्त किए गए. पुलिस ने कहा कि जांच में विभिन्न भारतीय और विदेशी मुद्राएं, जाली पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन, दो सोने की बालियां और 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए.

कटक शहर में कर रहा था व्यापार

ओडिशा पुलिस ने आव्रजन अधिकारियों की मदद से एक अफगानिस्तानी नागरिक को फर्जी दस्तावेज बनाकर 2018 से अवैध रूप से भारत में रहने और कटक शहर में व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मोहम्मद यूसुफ उर्फ ​​​​याहा खान (54) अफगानिस्तान के काबुल के मोहम्मद नसीम खान के पुत्र के रूप में हुई है. उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसने अपना नाम फर्जी बताया और खुद की पहचान कटक शहर के बादामबाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पीटन साही में मोती खान के पुत्र याहा खान के रूप में बताई.

गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फैलाया जाल

पुलिस ने बताया कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन के डीएसपी समापिका पटनायक की लिखित शिकायत के आधार पर मोहम्मद यूसुफ को पकड़ा गया. उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आव्रजन मंजूरी के दौरान संदेह होने पर कर्मचारियों ने विस्तृत सत्यापन किया और पाया कि उसके खिलाफ कोलकाता हवाई अड्डे से एक गुप्त एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी किया गया था. इसके बाद सिस्टम सत्यापन से पुष्टि हुई कि वह व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ था, जो एक अफगान नागरिक था. वह 2018 में अवैध रूप से भारत में घुस आया था. उसने फर्जी भारतीय पहचान धारण कर ली थी.

घर से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज जब्त

जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी ने आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट सहित भारतीय पहचान दस्तावेजों को धोखाधड़ी से हासिल किया था. वह अपनी असली पहचान छिपाते हुए ओडिशा के कटक शहर में रह रहा था. पुलिस ने कहा कि उसने राज्य से बाहर यात्रा करने के लिए जाली पासपोर्ट का भी दुरुपयोग किया. पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी ने अफगानिस्तान के काबुल के मोहम्मद यूसुफ उर्फ ​​याहा खान के रूप में अपनी असली पहचान कबूल की है. उसने भारत में रहने और व्यापार करने के लिए जाली पहचान दस्तावेजों का उपयोग करने की बात स्वीकार की है. उसके घर से कई फर्जी भारतीय दस्तावेज और निजी सामान जब्त किए गए. पुलिस ने कहा कि जांच में विभिन्न भारतीय और विदेशी मुद्राएं, जाली पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन, दो सोने की बालियां और 30,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए.

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में मारा गया महेश क्या सचमुच नक्सली था? पुलिस और ग्रामीणों के बयान जुदा-जुदा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?