Home Top News गिल ने जीता इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का दिल, तारीफ में कह दी ऐसी बात कि मैनेजमेंट भी हो जाएगा खुश

गिल ने जीता इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का दिल, तारीफ में कह दी ऐसी बात कि मैनेजमेंट भी हो जाएगा खुश

by Vikas Kumar
0 comment
Shubman Gill

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के एजबेस्टन में लगाए शतक की तारीफ की है. ट्रॉट ने कहा कि गिल ने दिखाया है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है.

Jonathan Trott on Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज और अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग की जमकर तारीफ की है. जोनाथन ट्रॉट ने Jio Hotstar से बातचीत के दौरान गिल की तारीफ की. ट्रॉट ने कहा कि स्ट्रैटेजी और बॉडी लैंग्वेज कमाल की है जो दिखाता है कि उनका फ्यूचर काफी ब्राइट है. अहम ये है कि गिल ने एजबेस्टन में शानदार कप्तानी पारी का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ा और वो पहले दिन के स्टंप्स तक नाबाद हैं. टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने 216 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए.

क्या बोले जोनाथन ट्रॉट?

जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने जिस तरह मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला, वो तारीफ के काबिल है. ट्रॉट ने कहा, “गिल की बॉडी लैंग्वेज और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए, वह भी सबसे अलग था. इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके कंट्रोल ने ड्रेसिंग रूम को मैसेज दिया कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. उनका इरादा स्पष्ट था- मैं वहां रहूंगा, मैं नॉट आउट रहूंगा, और मैं कल फिर से खेलूंगा. मैं श्योर करूंगा कि हम मैच विन की स्टेज में पहुंचें. इस यंग प्लेयर का भविष्य काफी उज्ज्वल है. कप्तान के तौर पर, इसका न केवल मैदान पर बल्कि टीम की बालकनी से देखने वालों पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है.”

‘मेन अट्रैक्शन में से एक बताया’

ट्रॉट ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ब्रायडन कार्से और क्रिस वोक्स का सामना करते समय गिल के दृष्टिकोण में अंतर को अपनी पारी के मेन अट्रैक्शन में से एक बताया है. ट्रॉट ने कहा, “कार्से के पास क्रिस वोक्स की तुलना में थोड़ी अधिक गति है, लेकिन जो प्रभावशाली है वह है गिल की दोनों का मुकाबला करने की समझ. उन्हें पता है कि वोक्स स्टंप पर हमला करने की कोशिश करेंगे, और बिना किसी तेज गति के, गिल ने इसे संभालने के लिए एक योजना बनाई – ऐसा कुछ नहीं जो उन्होंने उस दिन बनाया था, लेकिन एक रणनीति जो पहले से ही स्पष्ट रूप से सोची गई थी. यही वह चीज है जो अच्छे प्लेयर्स को एवरेज प्लेयर्स से और वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स को बाकी प्लेयर्स से अलग करती है.” बता दें कि इस एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 87 रन पर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ शतकों की हैट्रिक लगा शुभमन गिल ने रचा इतिहास, यशस्वी शतक से जरा से चूके

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?