India Never Won On These Ground : इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है. 5 मैचों वाली टेस्ट सारीज का पहला मुकाबला हार चुकी है और दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है.
India Never Won On These Ground : क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये समय किसी त्योहार से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय भारत इंग्लैंड के दौरे पर है. 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, 2 जुलाई से इसके दूसरे मुकाबले की शुरुआत बर्मिंघम के एजबेस्टन पर हो चुकी है. लेकिन आज हम टेस्ट इतिहास में कुछ ऐसे मैदान के बारे में बताने वाले हैं जहां भारतीय टीम को कभी जीत हासिल नहीं हुई है. तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 मैदानों के बारे में.
एजबेस्टन, बर्मिंघम (इंग्लैंड)

कुल मैच – 8
नतीजा- 7 हार, 1 ड्रॉ
सबसे पहली हार साल 1967 में मिली.
आपको बता दें कि भारत ने इस मैदान पर पहली बार मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में साल 1967 में मुकाबला खेला था. इसमें टीम को 132 रन से हार मिली थी.
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (पाकिस्तान)

कुल मैच – 7
नतीजा- 2 हार, 5 ड्रॉ
वहीं, दूसरी बार लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट मुकाबला खेला गया था जो हमेशा ही भारत के लिए ‘नो विन जोन’ रहा है. यहां खेले गए सारे मैचों में टीम इंडिया को कभी जीत नहीं मिल पाई है. इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को दो बार हार भी झेलनी पड़ी है.
केनिंग्स्टन ओवल, वेस्टइंडीज

कुल मैच- 9
नतीजा- 7 हार, 2 ड्रॉ
वेस्टइंडीज का भी मैदान भारत के लिए कभी सफल नहीं रहा है. यहां टीम इंडिया ने कुल 9 टेस्टमैच खेले हैं लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG Second Test : दूसरे टेस्ट के पहले इंडियन टीम में हुए बदलाव, कितना कमाल दिखा पाएगी नई रणनीति?
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (इंग्लैंड)

कुल मैच – 9
नतीजा- 4 हार, 5 ड्रॉ
वहीं, इंग्लैंड का एक और ऐतिहासिक मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर भी आजतक भारत ने कभी कोई मुकाबला नहीं जीता है. इस मैदान पर भारत को 4 बार हार का सामना करना पड़ा है.
नेशनल स्टेडियम, करांची (पाकिस्तान)

कुल मैच – 6
नतीजा- 3 हार, 3 ड्रॉ
वहीं, आखिरी में करांची के इस मैदान पर भारत ने 6 बार टेस्ट मुकाबला खेला है, लेकिन अभी तक जीत नहीं मिली है. इस ग्राउड पर भारत ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे हार मिली है और बाकी तीन ड्रॉ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Result : हार के बाद बोले गौतम गंभीर, टीम का किया बचाव; बुमराह को लेकर कही बड़ी बात