Ind Vs Eng 2nd Test: पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में 147 रन की पारी खेलने वाले गिल ने एजबेस्टन में 199 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक था.
Ind Vs Eng 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतकों की उपलब्धि हासिल की और वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनके साथ यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह 87 रन बनाकर शतक से चूक गए. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 310/5 का स्कोर बनाया, जिसमें गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिग्गजों को क्लब में मारी गिल ने एंट्री
पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में 147 रन की पारी खेलने वाले गिल ने एजबेस्टन में 199 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक था. इस शतक के साथ वह मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984-85), दिलीप वेंगसरकर (1985-86) और राहुल द्रविड़ (2002 और 2008-2011) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए. गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट में शतक जड़कर विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली के साथ खास क्लब में जगह बनाई.
टीम इंडिया में किए गए तीन बदलाव
दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए अकाश दीप, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले सत्र में 98/2 का स्कोर बनाया. जायसवाल ने 107 गेंदों में 13 चौकों के साथ 87 रन बनाए, लेकिन स्टोक्स की एक शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. वह अपने छठे टेस्ट शतक और 2000 टेस्ट रन के मील के पत्थर से चूक गए.
करुण नायर फिर नहीं कर पाए कुछ खास
लंच से पहले करुण नायर (31) और केएल राहुल (2) के आउट होने से भारत दबाव में था, लेकिन गिल ने संयम के साथ पारी को संभाला. दोपहर के सत्र में जायसवाल और गिल ने 66 रन की साझेदारी की. तीसरे सत्र में ऋषभ पंत (25) और नितीश रेड्डी (1) के जल्दी आउट होने से भारत 211/5 पर मुश्किल में था, लेकिन गिल ने जडेजा के साथ 99 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
इंग्लैंड के गेंदबाजों को हो रही मुश्किल
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए, जबकि स्टोक्स और ब्रायडन कार्स ने एक-एक विकेट हासिल किया. शोएब बशीर ने पंत को आउट कर इंग्लैंड को वापसी का मौका दिया, लेकिन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को दिन का अंत सम्मानजनक स्कोर के साथ करने में मदद की.
गिल की इस पारी ने उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की परिपक्वता को दर्शाया. पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत 450 रन बनाकर इस टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बना सकता है. गिल और जडेजा की जोड़ी अब दूसरे दिन भारत को और मजबूत स्थिति में ले जाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें..‘प्लेयर के हाथ में नहीं होना चाहिए बल्कि…’, बुमराह के न खेलने पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री