हरियाणा के पानीपत में खाली ट्रेन के डिब्बे में महिला से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में जीरो FIR दर्ज कर ली है.
Haryana Gangrape in Train: हरियाणा के पानीपत में खाली ट्रेन के डिब्बे में महिला से सामूहिक बलात्कार की खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस के अनुसार, 26 जून को महिला के लापता होने की रिपोर्ट मिली थी. महिला के पति ने बताया कि झगड़े के बाद वह 24 जून से लापता है. पति ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन वह खुद ही वापस आ जाती थी.
महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा
महिला ने पुलिस को बताया कि वह पास के रेलवे स्टेशन पर बैठी थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया, जिसने दावा किया कि उसे उसके पति ने भेजा है. किला थाने के SHO श्री निवास ने बताया, “महिला ने जानकारी दी कि वह आदमी उसे अपने साथ ले गया और खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में चढ़ गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया. बाद में दो अन्य लोग भी उसके साथ आ गए और उसके साथ बलात्कार किया.” पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला, जो सदमे में दिख रही थी, ने यह भी बताया कि बाद में उसे सोनीपत ले जाया गया, जहां आरोपी ने उसे पटरियों पर फेंक दिया और ट्रेन के ऊपर से गुजरने के कारण उसका पैर कट गया. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज चल रहा है.
दर्ज की गई FIR
SHO श्री निवास ने बताया, “हमने गैंगरेप के लिए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया है.” यहां सरकारी रेलवे पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि उन्हें रविवार शाम को जीरो एफआईआर मिली है और आगे की जांच चल रही है. बता दें कि जीरो एफआईआर किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा सकती है, चाहे घटनास्थल/क्षेत्राधिकार कुछ भी हो और बाद में इसे उचित पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया जा सकता है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कई टीमें बनाकर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही खड़ी ट्रेन में महिला को शिकार बनाने वाले दरिंदे सलाखों के पीछे होंगे. इस घटना के बाद ही स्थानीय निवासी आक्रोश में हैं और वो लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस संबंध में कोई ठोक एक्शन लिया जाए.
ये भी पढ़ें- नगालैंड में भारी बारिश से सैकड़ों घर डूबे, तीन की मौत, उड़ानें स्थगित, सड़क पर पानी बहने से हजारों वाहन फंसे
