MS Dhoni Video Viral : महेंद्र सिंह धोनी अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं और उन्होंने इस बर्थेडे को खास बनाने के लिए रांची लोकेशन को चुना. साथ ही उनका केक काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MS Dhoni Video Viral : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान दुनिया भर से उन्हें फैंस बधाई दे रहे हैं. इसी बीच धोनी ने अपने जन्मदिन का सेलेब्रेशन अपने दोस्तों के बीच किया और अब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो रांची का है जहां पर वह बर्थेडे के मौके पर केक काट रहे हैं. इस दौरान माही की सादगी ने एक बार फैन्स का दिल लूट लिया है. लोगों उनका वायरल वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.
माही ने दोस्तों के साथ ऐसे मनाया जन्मदिन
मामला यह है कि वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एमएस धोनी अपने दोस्तों के साथ रांची में जन्मदिन सेलेब्रेट कर रहे हैं. धोनी अपना जन्मदिन का केक काटने से पहले अपने दोस्तों से परमिशन मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धोनी कह रहे हैं कि, काट दें? इस दौरान जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है वह कहता है कि- जी सर. इस दौरान माही केक काटने के बाद अपने दोस्तों को खिलाने लग जाते हैं. साथ ही वह हर एक दोस्त के हाथों से केक भी खाते हैं और अब इस सादगी भरे अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ऐसा रहा धोनी का करियर
आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर वनडे कप्तान टीम इंडिया के लिए 100 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी के दौरान सबसे बड़ी उपलब्धि 2007 टी-20 विश्व, 2011 विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर रही है. इसके अलावा धोनी ने 98 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 1617 रन बनाए हैं. वहीं, धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 मैच खेले हैं और करीब 41 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, टेस्ट करियर में धोनी ने 90 मुकाबले खेलते हुए 4876 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा 60 मैचों में धोनी ने बतौर कप्तानी की है जिसमें से 27 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. साथ ही उनकी कप्तान की दौरान ऑस्ट्रेलिया को दो बार क्लिन स्वीप भी करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम ने लगाया जीत का ऐतिहासिक शतक, इससे पहले दो टीमे ही कर पाई थी ये कारनामा
