Introduction
Top 10 Actress of 90s: 90 के दशक का बॉलीवुड एक जादुई दौर था. ये वो वक्त था जब फिल्मों की सिर्फ कहानियां ही नहीं, बल्कि किरदार भी लोगों के दिलों में बस जाते थे. उस दौर की एक्ट्रेस भी करड़ों दिलों पर राज करती थीं. 90s की हीरोइनों ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती से, बल्कि अपने एक्टिंग टैलेंट से भी हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. आज भी जब 90s के बॉलीवुड की बात होती है, तो कुछ खास नाम अपने आप सामने आ जाते हैं. ऐसे में आज आपको बॉलीवुड के उसी सुहाने सफर पर लेकर चलते हैं, जहां लोगों में बॉलीवुड स्टार्स के लिए एक अलग ही जुनून देखने को मिलता था. सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेसेस के लिए भी लोगों में अलग ही दीवानगी देखी जाती थी. यही वजह है कि आज आपके लिए 90s की टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट लाएं हैं, जो आप भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
Table of Content
- माधुरी दीक्षित
- काजोल
- रवीना टंडन
- करिश्मा कपूर
- ऐश्वर्या राय
- सुष्मिता सेन
- सोनाली बेंद्रे
- मनीषा कोइराला
- जूही चावला
- उर्मिला मातोंडकर

माधुरी दीक्षित
धक धक गर्ल के नाम से फेमस माधुरी दीक्षित को 90s के दशक की क्वीन कहा जाता था. उनकी मुस्कान, उनका डांस और स्क्रीन पर ग्रेस सबकुछ तारीफ के काबिल था. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘तेज़ाब’, ‘दिल तो पागल है’, ‘देवदास’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘खलनायक’ और ‘पुकार’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों ने माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड का लेडी सुपरस्टार बना दिया. माधुरी सिर्फ खूबसूरती की मिसाल नहीं थीं, बल्कि वो एक परफॉर्मर थीं जो कैमरे के सामने हर किरदार में जान डाल देती थीं. माधुरी की पहली बड़ी फिल्म की ‘तेज़ाब’, जो साल 1988 में रिलीज हुई थी. फिल्म का ‘एक दो तीन’ सॉन्ग आज भी हर पार्टी की शान है.

काजोल
काजोल नेचुरल ब्यूटी के साथ साथ और पावरफुल ऐक्ट्रेस भी हैं. काजोल उस दौर की सबसे नैचुरल और एक्सप्रेसिव ऐक्ट्रेस में से एक थीं.’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुप्त’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘फना’, ‘माई नेम इज़ खान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘इश्क’ और ‘बाज़ीगर’
जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने साबित कर दिया कि वो एक्टिंग की क्वीन हैं. काजोल की जोड़ी शाहरुख खान के साथ सबसे आइकॉनिक मानी जाती है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. काजोल बिना मेकअप, बिना ग्लैमर के सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से ही स्क्रीन पर छा जाती थीं. आज भी काजोल फिल्मों में काम कर रही हैं. 50 साल की काजोल आज भी अपनी खूबसूरती और एलिगेंस की वजह से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.

रवीना टंडन
धक धक गर्ल के अलावा 90s में मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन का भी जलवा था. रवीना टंडन का नाम लेते ही दिमाग में ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ जैसे सुपरहिट गाने गूंजने लगते हैं. रवीना का ग्लैमर, उनकी खूबसूरती और स्टाइल उस समय की जवां दिलों की धड़कन थी. एक्ट्रेस ने ‘मोहरा’, ‘दूल्हे राजा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘लाडला’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘दिलवाले’ जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों की बदौलत रवीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार बनीं. रवीना ने ग्लैमरस रोल्स के साथ साथ सीरियस टाइप के किरदार भी निभाए. 52 साल की रवीना टंडन ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी का हिस्सा रह चुकी हैं. अब रवीना की बेटी राशा थड़ानी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. फैन्स राशा में रवीना की ही झलक देखते हैं.

करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की पहली लेडी सुपरस्टार करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और जल्दी ही बॉलीवुड स्टार बन गईं. ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुली नं 1’, ‘हीरो नं 1’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘हम साथ साथ है’, ‘जुड़वा’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी हिट फिल्मों ने करिश्मा कपूर को घर घर में फेमस कर दिया. करिश्मा की जोड़ी गोविंदा के साथ खूब चली और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की रही. बॉलीवुड में कपूर खानदान की पहली फीमेल स्टार होने के नाते, करिश्मा कपूर ने खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत की.

ऐश्वर्या राय
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या राय ने भी अपना करियर 90s में ही शुरू किया था. मिस वर्ल्ड 1994 का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में कदम रखा और हर किसी का दिल जीत लिया. उनकी खूबसूरत आंखें, मुस्कान और अदाओं ने ऐश्वर्या को 90s की सबसे ग्लैमरस और टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खड़ा कर दिया. ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ताल’, ‘और प्यार हो गया’, ‘जींस’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘जोश’, ‘धूम 2’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग और खूबसूरती, दोनों का शानदार कॉम्बिनेशन दिखाया. उनका ग्रेसफुल अंदाज और रिच लुक आज भी फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है. 51 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या राय कई बड़े ब्रान्ड्स का चेहरा हैं. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी ऐश्वर्या राय बच्चन देश का नाम रौशन कर चुकी हैं.

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड क्वीन तक का सफर तय किया है. साल 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता सेन ने फिल्मों में कदम रखा और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. उनका कॉन्फिडेंस, एलिगेंस और बोलने का अंदाज सुष्मिता को भीड़ से अलग बनाता था.’बीवी नं 1′, ‘मैं हूं ना’, ‘सिर्फ तुम’, ‘चिंगारी’, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दीं. सुष्मिता सेन उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो ब्यूटी विद ब्रेन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं. अब वो फिल्मों में तो नहीं बल्कि लेकिन वेब सीरीज में अपना जलवा दिखा रही हैं. उनकी सीरीज ‘आर्या’ के सभी सीज़न सुपरहिट हो चुके हैं. 49 साल की सुष्मिता सेन सिर्फ फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.

सोनाली बेंद्रे
सिंपल, स्वीट और स्टाइलिश सोनाली बेंद्रे को 90s की गर्ल नेक्स्ट डोर कहा जा सकता है. उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने सोनाली को फैन्स का फेवरेट बना दिया था. ‘सरफरोश’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दिलजले’, ‘मेजर साहब’, ‘दो रास्ते’ और ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. फैशन के मामले में भी सोनाली बेंद्रे ने उस दौर में कई ट्रेंड सेट किए. उनके खूबसूरत साड़ी लुक्स और इंडियन वियर आज भी लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन हैं. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई जीतने के बाद आज भी सोनाली बेंद्रे अपने स्टाइल से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं.

मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने साल 1991 में फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में एंट्री ली. इस फिल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार जैसै दिग्गज एक्टर्स के होते हुए भी मनीषा ने अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद मनीषा ने ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘बॉम्बे’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘दिल से’, ‘खामोशी’, ‘गुप्त’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘लज्जा’ और ‘कच्चे धागे’ जैसी फिल्मों में मनीषा ने अलग अलग जॉनर में खुद को साबित किया. मनीषा कोइराला 90s की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं. पिछले साल उनकी पहली वेब सीरीज रिलीज हुई जिसका नाम था ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’. इस सीरीज में मनीषा के काम की जमकर तारीफ हुई. अब संजय लीला भंसाली इसका दूसरा पार्ट लाने की तैयारी में हैं. इस मल्टी स्टारर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

जूही चावला
90s की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में चुलबुली और चार्मिंग जूही चावला का नाम भी शामिल है. जूही चावला की खूबसूरत हंसी और चुलबुला अंदाज़ उन्हें सबसे खास बनाता था. 90s में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं जिनमें ‘यस बॉस’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘इश्क’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘डर’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘स्वर्ग’, ‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. जूही चावला की ऑन स्क्रीन मासूमियत और शानदार कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें लोगों का फेवरेट बना दिया. शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद भी जूही चावला ने कई मूवीज़ में काम किया. इनमें ‘भूतनाथ’, ‘गुलाब गैंग’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘पहेली’ जैसी मूवीज़ का नाम शामिल है.

उर्मिला मातोंडकर
ग्लैम, ग्रेस और टैंलेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन उर्मिला मातोंडर अब 51 साल की हो चुकी हैं. 90s में वो भी करोड़ों दिलों पर राज किया करती थीं. उर्मिला ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि, राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ के बाद वो सुपरस्टार बन गईं. इस फिल्म में उर्मिला के साथ जैकी श्रॉफ और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स भी थे. इन दोनों के रहते हुए भी उर्मिला ने सारी लाइमलाइट लूट ली. उनकी आंखों में चमक, परफॉर्मेंस में जोश और उनका डांस स्टाइल सबकुछ अलग और दमदार था. ‘जुदाई’, ‘सत्या’, ‘दौड़’, ‘कौन’, ‘पिंजर’, ‘रंगीला’, ‘मासूम’, ‘एक हसीना थी’, ‘जानम समझा करो’, ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार निभाकर ये साबित किया कि वो वर्सेटाइल हैं. 90s में उर्मिला के फैशन सेंस ने भी लाखों लड़कियों को इंस्पायर किया.
यह भी पढ़ेंःआखिर कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार जिनके आगे खान्स भी हैं पीछे, संपत्ति जान हो जाएंगे हैरान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
