Brazil President Lula on Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है जिसके बाद से वहां के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अपना रिएक्शन दिया है.
Brazil President Lula on Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं, जिसे लेकर हर कोई परेशान है. वहीं, उन्होंने ब्राजील पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिसके बाद से वहां के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रंप के इस कदम पर उन्होंने अमेरिका को आर्थिक जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
किस देश पर कितना टैरिफ?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार पर सखत रूख अपनाते हुए कई देशओं पर भारी टैरिफ लगाया है. उन्होंने सबसे पहले अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई, मोल्दोवा पर 25 फीसदी और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का एलान किया है. इसके बाद ही उन्होंने ब्राजील पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाते हुए सख्त कार्रवाई की है. ये सभी शुल्क 1 अगस्त से लागू होने वाले हैं.
ब्राजील ने दी प्रतिक्रिया
ट्रंप के इस कदम का विरोध करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को आर्थिक जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. सिल्वा ने कहा कि अगर अमेरिका ने ब्राजील पर एकतरफा तौर पर टैरिफ को बढ़ाया तो ब्राजील भी उसी स्तर पर जवाबी कदम उठाएगा. ऐसे माना जा रहा है कि ट्रंप का ये फैसला ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ हो रहे व्यवहार के रूप में लिया जा रहा है. बोलसोनारो इस समय तख्तापलट की साजिश रचने के आरोपों में फंसे हुए हैं जिसकी वजह से उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई देश एकतरफा टैरिफ बढ़ाता है तो ब्राजील उसकी प्रतिक्रिया आर्थिक पारस्परिकता कानून के तहत देगा. वहीं, ट्रंप ने आरोप लगाया है कि ब्राजील, अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं कर रहा.
यह भी पढ़ें: Reciprocal Tariffs: सख्त हुए ट्रंप के सुर, रेसिप्रोकल टैरिफ पर दी धमकी; क्या 9 जुलाई से करेंगे लागू?
राष्ट्रपति लूला का एक्स पर पोस्ट
ट्रंप के एलान के बाद से ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस दौरान लिखा कि ब्राजील एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, जो किसी भी तरह की बाहरी दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं करता है. उन्होंने आगे लिखा कि ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है, जिसकी अपनी स्वतंत्र संस्थाएं हैं. हम किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को मान्यता नहीं देंगे. राष्ट्रपति लूला ने यह भी साफ कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया पूरी तरह ब्राजील की न्यायपालिका के अधीन है और इस पर कोई बाहरी दबाव असर नहीं डालेगा. तख्तापलट की साजिश में शामिल लोगों पर चल रहे मुकदमे हमारे न्याय तंत्र के अधिकार क्षेत्र में हैं.
ट्रंप ने लगाया आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ लगाने के अपने इस फैसले को सहीं बताते हुए आरोप लगाया है कि ब्राजील ने अमेरिकी चुनावों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया है. इसके जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने ट्रंप के सभी आरोपों को निराधार और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला बताया. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 सालों में अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापार संतुलन अमेरिका के पक्ष में रहा है.
यह भी पढ़ें: Tariff Policy : ट्रंप ने 14 देशों पर किया टैरिफ का एलान, भारत के साथ व्यापार पर दी प्रतिक्रिया
