Home Top News PM Modi: 5 देशों की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे पीएम मोदी, ग्लोबल साउथ में गूंजा भारत का डंका

PM Modi: 5 देशों की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे पीएम मोदी, ग्लोबल साउथ में गूंजा भारत का डंका

by Jiya Kaushik
0 comment
PM Modi returned from a historic visit to 5 countries

PM Modi Returns to India: पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 दिनों में घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा कर वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका को और सशक्त किया. प्रधानमंत्री की यह 5 देशों की यात्रा ग्लोबल साउथ के साथ भारत की नई रणनीतिक साझेदारी की नींव को और मजबूत करने वाली साबित हुई है.

PM Modi Returns to India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 10 जुलाई 2025 तक की अपनी आठ दिवसीय विदेश यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया. यह उनके प्रधानमंत्रित्व काल की सबसे लंबी बहुपक्षीय यात्रा रही, जिसमें उन्होंने ग्लोबल साउथ के साथ भारत के रिश्तों को गहरा करने, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने और बहुपक्षीय मंचों पर भारत की स्थिति को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया.

घाना में 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा

पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत 2 जुलाई को घाना से हुई, जो तीन दशकों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा थी.
• राष्ट्रपति जॉन ड्रामनी महामा ने भव्य स्वागत किया, जिसमें 21 तोपों की सलामी दी गई और स्कूली बच्चों ने संस्कृत श्लोकों से स्वागत किया.
• पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.
• दोनों देशों ने रक्षा, डिजिटल साझेदारी और कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

अमेरिकी यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी... गदगद हुआ एनडीए का कुनबा

त्रिनिदाद और टोबैगो में प्रवासी भारतीयों से भावनात्मक जुड़ाव

3-4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे.
• वहां की संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय प्रवासियों के 180 साल पुराने इतिहास को याद किया.
• उन्होंने त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को “बिहार की बेटी” कहकर संबोधित किया, जो उनके पूर्वजों के बक्सर से संबंध पर आधारित था.
• पीएम ने राम मंदिर की प्रतिकृति और महाकुंभ का जल भेंट किया.
• उन्होंने ओसीआई कार्ड (Overseas Citizen of India) देने की घोषणा की, जिससे प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ संबंध और मजबूत हुए.

अर्जेंटीना में 57 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा

4-5 जुलाई को पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, जहां उनकी यात्रा 57 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली थी.
• राष्ट्रपति हाविएर माइली से मुलाकात में रक्षा, खनन, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा पर सहयोग बढ़ाने की सहमति बनी.
• उन्होंने अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी जोस डी सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि दी और बोका जूनियर्स स्टेडियम का दौरा कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा दिया.

ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन और रणनीतिक साझेदारी

5 से 8 जुलाई के बीच पीएम मोदी ब्राजील में रहे, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
• सम्मेलन में वैश्विक शांति, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
• पहलगाम आतंकी हमले की निंदा भी की गई.
• राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डी सिल्वा से मुलाकात में व्यापार, रक्षा और हेल्थ सेक्टर में सहयोग पर सहमति बनी.
• यह मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा थी.

नामीबिया में 27 साल बाद पहली यात्रा, मिला सर्वोच्च सम्मान

First visit to Namibia after 27 years, received the highest honor

यात्रा का अंतिम चरण 9 जुलाई को नामीबिया में था.
• 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी.
• पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशियंट वेलविट्सचिया मिराबिलिस’, नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया.
• उन्होंने राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-न्डैटवाह से द्विपक्षीय वार्ता की और संसद को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों और तकनीकी साझेदारी को लेकर भारत की भूमिका रेखांकित की.

यह भी पढ़ें: भारत-ब्राजील की दोस्ती को नई उड़ान, ‘UPI से लेकर ऊर्जा तक साथ बढ़ाएंगे कदम’- पीएम मोदी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00