Home मनोरंजन कहानी किताबों से, रोमांस सिल्वर स्क्रीन तक; वो 5 बॉलीवुड फिल्में जो बेस्ड हैं नोवल्स पर

कहानी किताबों से, रोमांस सिल्वर स्क्रीन तक; वो 5 बॉलीवुड फिल्में जो बेस्ड हैं नोवल्स पर

by Preeti Pal
0 comment
कहानी किताबों से, रोमांस सिल्वर स्क्रीन तक; वो 5 बॉलीवुड फिल्में जो बेस्ड हैं नोवल्स पर

Romantic Films Based on Novels: जब नोवल्स की गहरी कहानियां सिनेमा के रंगों में ढलती हैं, तो एक अलग ही जादू पैदा होता है. ये जादू कई बॉलीवुड फिल्मों में किएट किया गया है. आप आपके लिए उनकी लिस्ट लाए हैं.

10 July, 2025

Romantic Films Based on Novels: बॉलीवुड में रोमांटिक कहानियों की कमी नहीं है, लेकिन जब ये कहानियां फेमस नोवल्स से प्रेरित होती हैं, तो उनमें एक अलग ही मैजिक क्रिएट होता है. किताबों में बसी मोहब्बत जब सिनेमा के रंगों में रंगती है, तो दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरिएंस मिलता है. ऐसे में आप आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो नोवल्स पर बेस्ड हैं. अगर आपने इन फिल्मों को अब तक नहीं देखा, तो वक्त मिलते ही किताबों की खुशबू और परदे की चमक का कॉम्बिनेशन फील करें.


Romantic Films Based on Novels

देवदास

साल 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के फेमस बंगाली नोवल देवदास पर बेस्ड है. इस फिल्म शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. ये एक क्लासिक कहानी है जो नई पीढ़ी को भी पसंद आती है.


Romantic Films Based on Novels

1942: ए लव स्टोरी

अनिल कपूर और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म 1942: ए लव स्टोरी, साल 1994 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के वक्त की एक खूबसूरत लव स्टोरी पर बेस्ड है. आर. डी. बर्मन का म्यूज़कि के अलावा अनिल और मनीषा की केमिस्ट्री ने इस फिल्म को यादगार बना दिया.

यह भी पढ़ेंः स्टेज से किचन तक, कनाडा में खुला कपिल शर्मा का ‘The Kaps Cafe’, पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर शुरू किया नया कारोबार


Romantic Films Based on Novels

गाइड

आर. के. नारायण के नोवल द गाइड पर बनी फिल्म गाइड साल 1965 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में देव आनंद और वहीदा रहमान की केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आई. फिल्म के खूबसूरत गाने और अलग कॉन्सेप्ट, इसे खास बनाता है.


Romantic Films Based on Novels

2 स्टेट्स

चेतन भगत के नोवल 2 स्टेट्स’ पर बेस्ट ये फिल्म एक पंजाबी लड़के और तमिल लड़की की लव स्टोरी है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, रॉनित रॉय, अमृता राव और रेवती जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी, तो जरूर देखें.

Romantic Films Based on Novels

परिणीता

परिणीता भी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की नोवल पर बनी फिल्म है. विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त स्टारर ये फिल्म क्लासिक बंगाली उपन्यास पर बेस्ड. ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई एक खूबसूरत रोमांटिक कहानी है.

यह भी पढ़ेंः Gurudutt Best Movie: क्या आपने देखी हैं गुरुदत्त की वो 5 फिल्में, जो आज भी दिल को छू जाती हैं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?